प्रयागराजः राष्ट्रपति का शनिवार को प्रयागराज का दौरा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महामहिम दिन में 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. राष्ट्रपति की अगवानी सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्य नाथ करेंगे. इसके साथ ही देश के मुख्य न्यायाधीश और कानून मंत्री किरण रिजिजू और यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे संगम नगरी में बमरौली एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुचेंगे. जहां से हेलीकाप्टर के द्वारा उन्हें हाईकोर्ट के सामने पोलो ग्राउंड तक लाया जाएगा. पोलो ग्राउंड से महामहिम का काफिला सर्किट हाउस पहुँचेगा. जहां पर थोड़ी देर रुकने के बाद वो हाईकोर्ट में कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. हाईकोर्ट परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से ही वकीलों के लिए बन रही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है.
उत्तर प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और यूपी बार काउंसिल की तरफ से महामहिम का आभार जताया जाएगा. कार्यक्रम में 6 सौ करोड़ की लागत से बनने वाली हाईकोर्ट की जिस बहुमंजिला इमारत का शिलान्यास किया जाएगा. उसमें वकीलों के लिए 2,600 चेम्बर के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी. वकीलों के लिए बनने वाली इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस इमारत में वकीलों के लिए लाइब्रेरी हाल और ऑडिटोरियम का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके साथ ही कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे आनंद भूषण शरण के तैल चित्र का भी अनावरण करेंगे. हाईकोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही अन्य मंत्रीगण भी शामिल होंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. यही वजह है कि पूरे कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन को तीर्थस्थल घोषित करने पर साधु-संतों ने सीएम योगी का जताया आभार, बृजवासियों में खुशी का माहौल
महामहिम के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ ही पीएसी व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही ट्रेंड स्नाइपर पर भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए करीब चार हजार सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जिसमें 5 एसपी, 8 एएसपी, 36 डीएसपी, 88 इंस्पेक्टर, 346 सब इंस्पेक्टर, 1,790 कांस्टेबल, 14 महिला सब इंस्पेक्टर, 140 महिला सिपाही के साथ ही 4 कंपनी पीएसी और आईटीबीपी की एक कंपनी के अलावा करीब 7 सौ ट्रैफिक पुलिस वालों की तैनाती रहेगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हॉल को भव्य रूप से सजाया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथि एक-एक कर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट के आस-पास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पैरामिलिट्री, एलआईयू और नागरिक पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है. सभी प्रवेश और निकास द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईटीपीसीआर की जांच जरूरी की गई है. निगेटिव रिपोर्ट के साथ हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर अधिवक्ता चेंबर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का मॉडल भी रखा गया है, जिसका लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.