प्रयागराज: फूलपुर इफको यूरिया प्लांट के अंदर नवनिर्मित नैनो यूरिया प्लांट का लोकार्पण भारत सरकार स्वास्थ्य परिवार एवं रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने किया. मंगलावार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि नैनो यूरिया किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी. साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में ढाई लाख करोड़ की सब्सिडी किसानों को खाद के लिए दी जाएगी.
मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है. चाहे फसल के समर्थन मूल्य की बात हो या फिर उर्वरक में सब्सिडी, सभी पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा की आने वाले समय में नैनो यूरिया प्लांट से उत्पादन किसानों की आय को बढ़ाएगा. आज देश में नैनो यूरिया के 3 प्लांट हैं. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से सबसे पहला प्लांट गुजरात के कलोल में शुरू हुआ. अब यह यूपी के फूलपुर में भी शुरू हो गया है. इससे खाद की किल्लत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यूरिया की तरह डीएपी पर भी रिसर्च पूरा हो चुका है. यह भी जल्द ही बाजार में आ जाएगी. इस दौरान उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वह अपने खेत में नैनो यूरिया का इस्तेमाल करें. जिससे आने वालें 5 साल में खाद के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर हो सके.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज आंवला और फूलपुर में नैनो यूरिया के प्लांट का लोकार्पण हुआ है. उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया के उत्पादन से उर्वरक सेक्टर में क्रांति आई है. यह किसान के लिए सस्ता और फायदेमंद भी है. इसके साथ ही रसायन प्रदूषण में कमी आएगी. साथ ही साथ किसानों की एक बोरी यूरिया को 500 एमएल की बोतल रिप्लेस करेगी. इससे निश्चित रूप से लागत मूल्य में कमी आएगी और उत्पादन में वृद्धि होगी.
उन्होंने कहा कि अब किसान को खाद की बोरी खरीदकर उसे ट्रांसपोर्टर को पैसा नहीं देना होगा. वह एक बोतल घर लाकर उसे पानी में मिलाकर अपने फसल में डाल देगा. जिससे उस फसल की पैदावार पहले से और बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि किसान आने वाले समय में इसका व्यापक रूप से प्रयोग करें. इससे वह अपनी जमीन में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करें. उत्पादन को बढ़ाएं और अपनी आय को दोगुनी करें. उन्होंने कहा कि आंवला और फूलपुर प्लांट से 2-2 लाख बोतल प्रतिदिन उत्पादन क्षमता वाला प्लाट किसानों के लिए लाभकारी होगा. इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी भी मौजूद रहे.