प्रयागराज: नगर निकाय चुनाव टलने के बाद संगम नगरी में गृहकर के बड़े बकाएदारों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रयागराज नगर निगम ने गृहकर के दो लाख या उससे अधिक रुपये के 180 बकाएदारों को नोटिस जारी किया है. फरवरी के पहले सप्ताह से नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर सकता है. अपर नगर आयुक्त पीके राय ने बकायेदारों से अपील की है कि वो बकाया राशि जमा कर दें, जिससे कुर्की की नौबत न आए. इसके साथ ही उन्होंने हाउस टैक्स के छोटे बकाएदारों से भी अपील की है कि वो बकाया टैक्स जमा कर दें.
दो लाख से अधिक के बकायेदारों को नगर निगम की तरफ से कुर्की की नोटिस भेजी गई है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि बकाया समय से जमा कर दें अन्यथा फरवरी में बड़े बकायेदारों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी. अगले चरण में नगर निगम की तरफ से कुर्की के लिए चिह्नित घरों पर मुनादी कराए जाने की भी तैयारी है. ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराने के बाद नगर निगम कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है.
प्रयागराज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पीके राय के मुताबिक, गृहकर के बड़े बकाएदारों से पहले चरण में दो लाख से अधिक के 180 बकाएदारों को चिह्नित किया गया है. उन्हें कुर्की के लिए नोटिस भेजा गया है और नोटिस भेजने का कार्य जारी भी है. इतना ही नहीं नगर निगम चार हजार से ज्यादा छोटे बकाएदार भी चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेज जा रहा है. इसमें दो लाख से कम तक के बकायेदार हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने कई सरकारी विभाग भी चिह्नित किए हैं, जो लंबे समय से गृहकर नहीं जमा कर रहे हैं.
नगर निगम की तरफ से ऐसे लोगों का भी पता लगाकर नोटिस दी जा रही है. नोटिस के जरिए बताया गया है कि तय समय सीमा के अंदर गृहकर नहीं जमा होने पर नियमानुसार दूसरी नोटिस जारी की जाएगी और उसके बाद भी बकाया न जमा करने वालों के खिलाफ भी कुर्की की नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाई की जा सकती है. अपर नगर आयुक्त के मुताबिक, पहले चरण में 180 बड़े बकाएदारों को कुर्की नोटिस जारी की गई है. उसके बावजूद बकाया न जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग बकाया गृहकर नहीं जमा कर रहे हैं, उनसे अपील है कि वो बकाया राशि जमा कर दें.
अपर नगर आयुक्त के मुताबिक, नगर निगम के हाउस टैक्स के बकाएदारों की लिस्ट में आम लोगों के साथ ही कई सरकारी विभाग भी बकाएदार हैं. सरकारी विभाग के बकाएदारों को बिल व नोटिस के साथ ही नगर आयुक्त की तरफ से एक पत्र भी भेजा जा रहा है. इस पत्र के जरिए नगर आयुक्त ने सरकारी विभागों के प्रमुख से बकाए गृहकर के भुगतान की अपील की है
यह भी पढ़ें: Fraud Accused Arrested : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, बनाता था कूटरचित दस्तावेज