ETV Bharat / state

Mauni Amavasya के लिए रेलवे चलाएगा 25 स्पेशल ट्रेनें, प्रयागराज स्टेशन पर 10 हजार यात्रियों के रुकने की होगी व्यवस्था

प्रयागराज में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2023) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रद्धालुओं के लिए 20 मेला स्पेशल ट्रेनों चलाया जाएगा.

Magh mela in Prayagraj
Magh mela in Prayagraj
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:45 PM IST

प्रयागराजः त्रिवेणी संगम तट पर चल रहे माघ मेले का तीसरा स्नान बेहद महत्वपूर्ण है. शनिवार को मौनी अमावस्या है. जिसको लेकर संपूर्ण माघ मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां की गई है. वही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन और रेलवे भी अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए 20 मेला स्पेशल ट्रेनों का प्रबंध किया है. जिनको आवश्यकता के अनुसार चलाया जाना प्रस्तावित है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा भी 5 मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. यानी कुल 25 ट्रेने जिनको आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा. संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के लिए घाटों की संख्या बढ़ाई गई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने भी रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों से चार जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियों का परिचालन प्रस्तावित किया है. अन्य प्रमुख स्नानो की तरह मौनी अमावस्या के दौरान भी सिविल लाइन्स साइड से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश निषेध रहेगा. इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी. यह व्यवस्था दिनांक 22.01 23 को रात्री 12:00 बजे तक लागू रहेगी.

रेल प्रशासन द्वारा माघ मेला 2023 के अवसर पर आये श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर समुचित उपाय करते हुए स्टेशन को पूर्णत: सुरक्षित बनाया गया है. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न हो. प्रयागराज जंक्शन पर मूलभूत सुविधाओं से युक्त 04 यात्री आश्रय बनाए गए हैं.

प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 यात्रियों की ठहरने की है. प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है. प्रत्येक आश्रय में पूछताछ काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, एनाउन्समेंट प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की गई है. इससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो. यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जक्शन पर सीसीटीवा कैमरे भी लगाये गए है. यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं.

प्रयागराज में घाटो पर जगह जगह पर शिविर भी बनाए गए हैं. स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो. इसके लिए जल पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है. साथी पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. गोताखोर, एनडीआरएफ और थल पुलिस को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. प्रशासन को अनुमान है कि मोनी अमावस्या के पावन पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम जल में डुबकी लगाएंगे.

ये भी पढ़ेंः संगम नगरी में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- पाकिस्तान में लोग भूख प्यास से दम न तोड़े ऐसी है कामना

प्रयागराजः त्रिवेणी संगम तट पर चल रहे माघ मेले का तीसरा स्नान बेहद महत्वपूर्ण है. शनिवार को मौनी अमावस्या है. जिसको लेकर संपूर्ण माघ मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां की गई है. वही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन और रेलवे भी अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए 20 मेला स्पेशल ट्रेनों का प्रबंध किया है. जिनको आवश्यकता के अनुसार चलाया जाना प्रस्तावित है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा भी 5 मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. यानी कुल 25 ट्रेने जिनको आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा. संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के लिए घाटों की संख्या बढ़ाई गई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने भी रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों से चार जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियों का परिचालन प्रस्तावित किया है. अन्य प्रमुख स्नानो की तरह मौनी अमावस्या के दौरान भी सिविल लाइन्स साइड से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश निषेध रहेगा. इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी. यह व्यवस्था दिनांक 22.01 23 को रात्री 12:00 बजे तक लागू रहेगी.

रेल प्रशासन द्वारा माघ मेला 2023 के अवसर पर आये श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर समुचित उपाय करते हुए स्टेशन को पूर्णत: सुरक्षित बनाया गया है. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न हो. प्रयागराज जंक्शन पर मूलभूत सुविधाओं से युक्त 04 यात्री आश्रय बनाए गए हैं.

प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 यात्रियों की ठहरने की है. प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है. प्रत्येक आश्रय में पूछताछ काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, एनाउन्समेंट प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की गई है. इससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो. यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जक्शन पर सीसीटीवा कैमरे भी लगाये गए है. यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं.

प्रयागराज में घाटो पर जगह जगह पर शिविर भी बनाए गए हैं. स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो. इसके लिए जल पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है. साथी पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. गोताखोर, एनडीआरएफ और थल पुलिस को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. प्रशासन को अनुमान है कि मोनी अमावस्या के पावन पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम जल में डुबकी लगाएंगे.

ये भी पढ़ेंः संगम नगरी में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- पाकिस्तान में लोग भूख प्यास से दम न तोड़े ऐसी है कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.