ETV Bharat / state

प्रयागराज: जिलाधिकारी ने फील्ड में अधिक कार्य करने के दिए निर्देश - भारत में कोविड 19 के मामले

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डीएम भानू चन्द्र गोस्वामी ने कोरोना के संबन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने जिले की विभिन्न तहसीलों से भेजी गई कोरोना सैंपलों की टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी.

meeting with senior officials.
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक.
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:49 AM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने वरिष्ठ अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संगम सभागार में बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसके पूरे परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया जाएगा, जिससे की कोरोना का प्रसार दूसरे लोगों में न हो. वहीं जिले में थाईलैण्ड से आए जमातियों के वीजा रद्दीकरण की अपडेट जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न तहसीलों से भेजे गए कोरोना सैंपलों की टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी.

meeting with senior officials.
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक.

परिवारों को भी किया जाएगा क्वारंटाइन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आई है. बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने उनके घर के बाहर क्वारंटाइन सम्बंधी नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने कहा कि, अब्दुल्ला मस्जिद से पकड़े गए लोगों के सम्पर्क में आने वाले परिवारों को भी क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाए. इसके साथ ही जिले में संवेदनशील जगहों से आने वाले लोगों को केपी कैम्पस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. 14 दिन की अवधि के पश्चात ही उन्हें घर भेजकर अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन करने निर्देश दिए.

फील्ड में अधिक कार्य करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि डब्लूएचओ की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, बेडशीट, पिलो कवर के झाड़ने से छोटे-छोटे कण कमरे के अंदर लगभग छः घण्टे तक मौजूद रहते है, जिससे कि अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है. अतः मरीजों के कमरे में बिछाए गए बेडशीट व पिलो कवर को झाड़ने से बचें. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में अधिक कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

साफ-सफाई के बारे में फीडबैक
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि, प्रधानों के अलावा शिक्षा मित्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ग्रामों के साफ-सफाई के बारे में फीडबैक प्राप्त करें. साथ ही डीएम ने साफ-सफाई के विषय में उनके कोरोना वार सेंटर से किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी मांगी.

प्रतिदिन 25 लोगों का टेस्ट
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले से प्रतिदिन 25 लोगों का टेस्ट किया जाना है. इसके बारे में डीएम ने रणनीति बनाने हेतु सीएमओ को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिनमें कम से कम दो लक्षण पाए जाएं, उनकी कोरोना जांच किया जाए.

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने वरिष्ठ अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संगम सभागार में बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसके पूरे परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया जाएगा, जिससे की कोरोना का प्रसार दूसरे लोगों में न हो. वहीं जिले में थाईलैण्ड से आए जमातियों के वीजा रद्दीकरण की अपडेट जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न तहसीलों से भेजे गए कोरोना सैंपलों की टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी.

meeting with senior officials.
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक.

परिवारों को भी किया जाएगा क्वारंटाइन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आई है. बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने उनके घर के बाहर क्वारंटाइन सम्बंधी नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने कहा कि, अब्दुल्ला मस्जिद से पकड़े गए लोगों के सम्पर्क में आने वाले परिवारों को भी क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाए. इसके साथ ही जिले में संवेदनशील जगहों से आने वाले लोगों को केपी कैम्पस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. 14 दिन की अवधि के पश्चात ही उन्हें घर भेजकर अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन करने निर्देश दिए.

फील्ड में अधिक कार्य करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि डब्लूएचओ की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, बेडशीट, पिलो कवर के झाड़ने से छोटे-छोटे कण कमरे के अंदर लगभग छः घण्टे तक मौजूद रहते है, जिससे कि अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है. अतः मरीजों के कमरे में बिछाए गए बेडशीट व पिलो कवर को झाड़ने से बचें. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में अधिक कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

साफ-सफाई के बारे में फीडबैक
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि, प्रधानों के अलावा शिक्षा मित्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ग्रामों के साफ-सफाई के बारे में फीडबैक प्राप्त करें. साथ ही डीएम ने साफ-सफाई के विषय में उनके कोरोना वार सेंटर से किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी मांगी.

प्रतिदिन 25 लोगों का टेस्ट
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले से प्रतिदिन 25 लोगों का टेस्ट किया जाना है. इसके बारे में डीएम ने रणनीति बनाने हेतु सीएमओ को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिनमें कम से कम दो लक्षण पाए जाएं, उनकी कोरोना जांच किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.