ETV Bharat / state

बाहर से आने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही दें जाने की अनुमति: प्रयागराज कमिश्नर - प्रयागराज में कोरोना वायरस

प्रयागराज के मंडालायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह ने जौनपुर से सटी जिले की सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने बॉर्डर पर डॉक्टरों की टीम तैनात करने करने का निर्देश दिया. कमिश्नर आर रमेश कुमार ने कहा कि, बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आगे भेजा जाए.

etv bharat
प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:30 AM IST


प्रयागराज: कोरोना संकट के कारण लागू लॉकडाउन के बीच बुधवार को प्रयागराज के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह ने फूलपुर तहसील स्थित प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वो बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों की और माल वाहक गाड़ियों को बिना चेकिंग के आने-जाने की अनुमति ना दें.

'हर आने-जाने वाले की हो थर्मल स्कैनिंग'

इसके साथ ही मंडलायुक्त ने बॉर्डर पर डाॅक्टर्स की एक टीम को तैनात करने का निर्देश देते हुए कहा कि, बाहर से आने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को बॉर्डर से होकर आने जाने वाले लोगों के नाम पते के साथ उनकी यात्रा का पूरा डिटेल विवरण एक रजिस्टर में नोट करने का आदेश दिया.


बाहर से आये लोगों को करें क्वारंटीन में रखने का निर्देश
इसके अलावा मंडलायुक्त ने जिले में बाहर से आये लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर्स में रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बॉर्डर पर किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित करें, जिससे वहां पर लोगों को क्वारंटीन किया जा सके.

etv  bharat
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण करते कमिश्नर और आईजी


राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने फूलपुर तहसील स्थित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ अन्य कार्यों का भी जायजा लिया और इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए.

etv bharat
गोशाला का निरीक्षण करते कमिश्नर आर रमेश कुमार

मंडलायुक्त ने किया गोशाला का निरीक्षण

मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत कनेहटी स्थित कान्हा गोशाला और गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. और जहां उन्होंने कर्मचारियों से गायों को दिया जाने वाला चारा, पानी एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं इनकी देखभाल प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कान्हा गोशाला में साफ-सफाई एवं जानवरों की देखभाल के लिए पशुचिकित्सकों की लगायी गयी ड्यूटी के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों का रजिस्टर देखा एवं उनके ड्यूटी चार्ट के बारे में भी जानकारी ली.

आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी कड़ाई से करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि, किसी भी व्यक्ति को बिना जांच किए एवं उनका पूरा विवरण लिए बिना जिले की सीमा में प्रवेश न देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बॉर्डर एरिया के सभी रास्तों पूरी मुस्तैदी के साथ चेकिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आईजी केपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को अनाउंसमेंट सिस्टम एवं पम्फलेट के माध्यम से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शास्त्रीपुल पर आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की एवं लाॅकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए. इसके साथ बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रथम-श्री भगवान शरण, संयुक्त विकास आयुक्त-श्री शिव कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.


प्रयागराज: कोरोना संकट के कारण लागू लॉकडाउन के बीच बुधवार को प्रयागराज के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह ने फूलपुर तहसील स्थित प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वो बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों की और माल वाहक गाड़ियों को बिना चेकिंग के आने-जाने की अनुमति ना दें.

'हर आने-जाने वाले की हो थर्मल स्कैनिंग'

इसके साथ ही मंडलायुक्त ने बॉर्डर पर डाॅक्टर्स की एक टीम को तैनात करने का निर्देश देते हुए कहा कि, बाहर से आने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को बॉर्डर से होकर आने जाने वाले लोगों के नाम पते के साथ उनकी यात्रा का पूरा डिटेल विवरण एक रजिस्टर में नोट करने का आदेश दिया.


बाहर से आये लोगों को करें क्वारंटीन में रखने का निर्देश
इसके अलावा मंडलायुक्त ने जिले में बाहर से आये लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर्स में रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बॉर्डर पर किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित करें, जिससे वहां पर लोगों को क्वारंटीन किया जा सके.

etv  bharat
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण करते कमिश्नर और आईजी


राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने फूलपुर तहसील स्थित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ अन्य कार्यों का भी जायजा लिया और इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए.

etv bharat
गोशाला का निरीक्षण करते कमिश्नर आर रमेश कुमार

मंडलायुक्त ने किया गोशाला का निरीक्षण

मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत कनेहटी स्थित कान्हा गोशाला और गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. और जहां उन्होंने कर्मचारियों से गायों को दिया जाने वाला चारा, पानी एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं इनकी देखभाल प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कान्हा गोशाला में साफ-सफाई एवं जानवरों की देखभाल के लिए पशुचिकित्सकों की लगायी गयी ड्यूटी के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों का रजिस्टर देखा एवं उनके ड्यूटी चार्ट के बारे में भी जानकारी ली.

आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी कड़ाई से करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि, किसी भी व्यक्ति को बिना जांच किए एवं उनका पूरा विवरण लिए बिना जिले की सीमा में प्रवेश न देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बॉर्डर एरिया के सभी रास्तों पूरी मुस्तैदी के साथ चेकिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आईजी केपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को अनाउंसमेंट सिस्टम एवं पम्फलेट के माध्यम से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शास्त्रीपुल पर आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की एवं लाॅकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए. इसके साथ बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रथम-श्री भगवान शरण, संयुक्त विकास आयुक्त-श्री शिव कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.