ETV Bharat / state

सावधान! ब्लड और प्लेटलेट्स लेते समय बरतें ये सावधानियां, थोड़ी सी लापरवाही बन सकती जानलेवा

प्रयागराज में प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस (mosambi juice instead of plasma) चढ़ाने के मामले के बाद जिले के सीएमओ (Prayagraj CMO appeals) ने लोगों से अपील की है कि वे ब्लड और प्लेटलेट्स लेते समय कुछ सावधानियां (blood and platelets precautions) बरतें.

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज: संगम नगरी में जिस तरह से खून और प्लेटलेट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए हैं, उससे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिले के सीएमओ (Prayagraj CMO appeals) ने अपील की है कि ब्लड, प्लेटलेट्स या फिर प्लाज्मा लेने से पहले कुछ सावधानियां (blood and platelets precautions) बरतनी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर लोग खून और प्लेटलेट्स का काला कारोबार करने वाले दलालों के चंगुल में फंसने से बच सकते हैं.

इन दिनों संगम नगरी प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू कहर बरपा रहा है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले में प्लेटलेट्स की किल्लत बढ़ गई है. इसका फायदा उठाने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए और प्लेटलेट्स में मिलावट करने के साथ ही प्लाज्मा को प्लेटलेट्स बताकर जरूरतमंद लोगों को बेचने लगे है. इसी तरह की एक घटना सामने आने के बाद पुलिस ने प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेचने वाले दस लोगों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का खुलासा किया है. वहीं, स्वास्थ विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि लोग खून, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा लेने से पहले कुछ सावधानी बरतें. थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

प्रयागराज सीएमओ की अपील

ये सावधानी बरतें
सीएमओ डॉ नानक सरन का कहना है कि किसी भी मरीज के परिजन को ब्लड, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा लेना हो तो सरकारी ब्लड बैंक या रजिस्टर्ड प्राइवेट ब्लड बैंक से ही लें. किसी भी दशा में किसी बाहरी व्यक्ति या दलाल के जरिए ब्लड या प्लेटलेट्स न लें क्योंकि अनजान व्यक्ति से लिया गया प्लेटलेट्स या ब्लड जिंदगी बचाने की जगह जिंदगी लेने वाला साबित हो सकता है. किसी भी मरीज के परिजन सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक अथवा रजिस्टर्ड निजी ब्लड बैंक से ही खून लें. अस्पताल और मेडिकल स्टॉफ से जुड़ा कोई व्यक्ति अधिक पैसा लेकर ब्लड या प्लेटलेट्स दिलवाने की बात करें, तो उनकी शिकायत करें.

सीएमओ ने बताया कि खून या प्लेटलेट्स लेने के लिए कोई व्यक्ति अधिक पैसे लेकर देने की बात करें तो उन पर भी भरोसा न करें. ब्लड या प्लेटलेट्स जब भी लेना हो तो मरीज के परिजन खुद जाकर रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ही रक्त और प्लेटलेट्स लें. प्रयागराज जिले में तीन सरकारी और चार प्राइवेट ब्लड बैंक है, जो रजिस्टर्ड हैं इसलिए इन सात ब्लड बैंक के अलावा किसी दूसरी जगह से न लें. ब्लड लेने के बाद किसी तरह की शंका हो तो उसकी शिकायत या समाधान के लिए सीएमओ ऑफिस या टीबी सप्रू बेली हॉस्पिटल में बने नाको डिपार्टमेन्ट में शिकायत करें. यहां पर शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग की जांच कर कोई कमी मिलने पर कार्यवाई करेगी.

प्रयागराज में कहां-कहां से ले सकते हैं ब्लड

1. स्वरूप रानी नेहरू ब्लड बैंक

2. तेज बहादुर सप्रू बेली ब्लड बैंक

3. एमएलएन मंडलीय चिकित्साकय ब्लड बैंक

4. एएमए ब्लड बैंक

5. एएनएचए चैरिटेबल ब्लड सेंटर

6. प्रयाग चैरिटेबल ब्लड बैंक

7. यूनाइटेड मेडिसिटी ब्लड बैंक

ब्लड चढ़ाने से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए

सीएमओ डॉ नानक सरन का कहना है कि मरीज के परिजन रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ब्लड लेकर जाएं.उसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टर या कर्मचारियों को उस ब्लड के पैकेट को मरीज के शरीर में चढ़ाने से पहले उसकी जांच करनी चाहिए.ब्लड के पैकेट के साथ मिले स्लिप से पैकेट का मिलान करना चाहिए.इसके साथ ही ब्लड ग्रुप और पैकेट के एक्सपायरी डेट को भी जरूर चेक करना चाहिए.इसके साथ ही ब्लड को चढ़ाने से पहले उस पैकेट को हिलाकर देखें. ब्लड में किसी तरह की क्लॉटिंग न हो तभी उसको मरीज के शरीर में चढ़ाना चाहिए.अगर ब्लड के पैकेट में थक्का जमता हुआ दिखे तो उस ब्लड को ब्लड बैंक में वापस कर देना चाहिए उसके बदले दूसरा ब्लड पैकेट लेकर मरीज को चढ़वाएं क्योंकि बिना पूरी तरह से जांच पड़ताल किये ब्लड या प्लेटलेट को किसी मरीज को चढ़ा दिया जाएगा तो वो ब्लड उसकी जिंदगी बचाने की जगह जिंदगी को खतरे में डाल सकता है. इस वजह से ब्लड लेने से लेकर उसे चढ़ाने तक पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत

प्रयागराज: संगम नगरी में जिस तरह से खून और प्लेटलेट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए हैं, उससे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिले के सीएमओ (Prayagraj CMO appeals) ने अपील की है कि ब्लड, प्लेटलेट्स या फिर प्लाज्मा लेने से पहले कुछ सावधानियां (blood and platelets precautions) बरतनी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर लोग खून और प्लेटलेट्स का काला कारोबार करने वाले दलालों के चंगुल में फंसने से बच सकते हैं.

इन दिनों संगम नगरी प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू कहर बरपा रहा है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले में प्लेटलेट्स की किल्लत बढ़ गई है. इसका फायदा उठाने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए और प्लेटलेट्स में मिलावट करने के साथ ही प्लाज्मा को प्लेटलेट्स बताकर जरूरतमंद लोगों को बेचने लगे है. इसी तरह की एक घटना सामने आने के बाद पुलिस ने प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेचने वाले दस लोगों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का खुलासा किया है. वहीं, स्वास्थ विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि लोग खून, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा लेने से पहले कुछ सावधानी बरतें. थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

प्रयागराज सीएमओ की अपील

ये सावधानी बरतें
सीएमओ डॉ नानक सरन का कहना है कि किसी भी मरीज के परिजन को ब्लड, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा लेना हो तो सरकारी ब्लड बैंक या रजिस्टर्ड प्राइवेट ब्लड बैंक से ही लें. किसी भी दशा में किसी बाहरी व्यक्ति या दलाल के जरिए ब्लड या प्लेटलेट्स न लें क्योंकि अनजान व्यक्ति से लिया गया प्लेटलेट्स या ब्लड जिंदगी बचाने की जगह जिंदगी लेने वाला साबित हो सकता है. किसी भी मरीज के परिजन सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक अथवा रजिस्टर्ड निजी ब्लड बैंक से ही खून लें. अस्पताल और मेडिकल स्टॉफ से जुड़ा कोई व्यक्ति अधिक पैसा लेकर ब्लड या प्लेटलेट्स दिलवाने की बात करें, तो उनकी शिकायत करें.

सीएमओ ने बताया कि खून या प्लेटलेट्स लेने के लिए कोई व्यक्ति अधिक पैसे लेकर देने की बात करें तो उन पर भी भरोसा न करें. ब्लड या प्लेटलेट्स जब भी लेना हो तो मरीज के परिजन खुद जाकर रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ही रक्त और प्लेटलेट्स लें. प्रयागराज जिले में तीन सरकारी और चार प्राइवेट ब्लड बैंक है, जो रजिस्टर्ड हैं इसलिए इन सात ब्लड बैंक के अलावा किसी दूसरी जगह से न लें. ब्लड लेने के बाद किसी तरह की शंका हो तो उसकी शिकायत या समाधान के लिए सीएमओ ऑफिस या टीबी सप्रू बेली हॉस्पिटल में बने नाको डिपार्टमेन्ट में शिकायत करें. यहां पर शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग की जांच कर कोई कमी मिलने पर कार्यवाई करेगी.

प्रयागराज में कहां-कहां से ले सकते हैं ब्लड

1. स्वरूप रानी नेहरू ब्लड बैंक

2. तेज बहादुर सप्रू बेली ब्लड बैंक

3. एमएलएन मंडलीय चिकित्साकय ब्लड बैंक

4. एएमए ब्लड बैंक

5. एएनएचए चैरिटेबल ब्लड सेंटर

6. प्रयाग चैरिटेबल ब्लड बैंक

7. यूनाइटेड मेडिसिटी ब्लड बैंक

ब्लड चढ़ाने से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए

सीएमओ डॉ नानक सरन का कहना है कि मरीज के परिजन रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ब्लड लेकर जाएं.उसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टर या कर्मचारियों को उस ब्लड के पैकेट को मरीज के शरीर में चढ़ाने से पहले उसकी जांच करनी चाहिए.ब्लड के पैकेट के साथ मिले स्लिप से पैकेट का मिलान करना चाहिए.इसके साथ ही ब्लड ग्रुप और पैकेट के एक्सपायरी डेट को भी जरूर चेक करना चाहिए.इसके साथ ही ब्लड को चढ़ाने से पहले उस पैकेट को हिलाकर देखें. ब्लड में किसी तरह की क्लॉटिंग न हो तभी उसको मरीज के शरीर में चढ़ाना चाहिए.अगर ब्लड के पैकेट में थक्का जमता हुआ दिखे तो उस ब्लड को ब्लड बैंक में वापस कर देना चाहिए उसके बदले दूसरा ब्लड पैकेट लेकर मरीज को चढ़वाएं क्योंकि बिना पूरी तरह से जांच पड़ताल किये ब्लड या प्लेटलेट को किसी मरीज को चढ़ा दिया जाएगा तो वो ब्लड उसकी जिंदगी बचाने की जगह जिंदगी को खतरे में डाल सकता है. इस वजह से ब्लड लेने से लेकर उसे चढ़ाने तक पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.