प्रयागराज: डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में लाॅकडाउन की स्थिति को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान किराना दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामान का विक्रय करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शहर भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं, आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया.
भ्रमण के दौरान डीएम ने देखा कि कहीं-कहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, तो लोग लापरवाही के साथ सामान की खरीददारी करते हुए दिखाई दिए.
जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक सेवाओं और पास वालों को छोड़कर किसी को भी बेवजह घर से बाहर न निकलने दिया जाए. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए. यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है कड़ी कार्रवाई की जाए.