संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय का रहने वाला मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान की जेल में बंद होने और अलकायदा से जुड़े होने की खबर आने के बाद से ही खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है. वहीं अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उस्मान के बहाने आतंकियों का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से जोड़ा है. कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र हमेशा से आतंकवादियों की हिमायत करना रहा है. वहीं उन्होंने संभल के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पर भी जमकर निशाना साधा है.
जिले के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पर रविवार को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भगवान का अवतार वहीं होता है जहां पाप बहुत बढ़ जाता है. यह कोई नई बात नहीं है.
कल्कि पीठाधीश्वर ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बर्क की रिश्तेदारी आतंकवादियों से नहीं होगी तो किससे होगी. वह तो खुलेआम तालिबान के सपोर्ट में थे हालांकि अब वह नहीं हैं मरहूम हो गए लेकिन उनके दिए स्टेटमेंट जगजाहिर हैं.
वहीं प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों से रिश्तेदारी होना, आतंकवादियों का साथ देना और आतंकवादियों की हिमायत करना ये तो समाजवादी पार्टी का चरित्र है.
बता दें कि मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है. पाकिस्तान पुलिस ने बीते साल 16 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को मोहम्मद उस्मान के सत्यापन के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद से ही संभल पुलिस और खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की जेल में बंद है अलकायदा का आतंकी मोहम्मद उस्मान, पू्र्व सांसद के पड़ोसी के बारे में जानकारी जुटा रही संभल पुलिस