ETV Bharat / state

सात वर्ष से कम की सजा की धाराओं में गिरफ्तारी के रूटीन तरीके न अपनाए पुलिस : हाईकोर्ट - इलाहाबाद हाईकोर्ट

यह आदेश न्यायमूर्ति डाॅ. केजे ठाकर ने आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया. कोर्ट ने कहा कि याची के साथ किसी भी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई न की जाय.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:26 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की पुलिस को निर्देश दिया है कि सात वर्ष की सजा से कम वाले अपराधों व छोटी घटनाओं में कार्रवाई करने से पूर्व व्यक्तिगत स्वतंत्रता व सामाजिक व्यवस्था के बीच में संतुलन बनाने की कोशिश करें.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के रूटीन तरीके नहीं अपनाने चाहिए. कोर्ट ने यह आदेश नोएडा में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस की अर्जी को आंशिक रूप से मंजूर करते हुए दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति डाॅ. केजे ठाकर ने आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया. कोर्ट ने कहा कि याची के साथ किसी भी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई न की जाय.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय

याची के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने कहा कि याची की नोएडा में वीवीआईपी ड्यूटी थी. उसने अपने ड्यूटी के स्थान पर सही ड्यूटी की. बाद में पता चला कि एक ही समय में उसकी दो जगह ड्यूटी लगा दी गई थी. याची पर आरोप लगाया गया कि दो जगह ड्यूटी लगाने को लेकर हेड कांसटेबिल (शिकायतकर्ता ) के साथ याची ने मारपीट की.

इस घटना को लेकर याची के खिलाफ थाना-सेक्टर 20 नोएडा में वर्ष 2018 में आईपीसी की धारा 332,323,504 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. अधिवक्ता का कहना था कि कि याची की इसमें कोई गलती नहीं थी. पुलिस ने याची के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

इसे पूर्व में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया कि याची कोर्ट में उचित समय पर डिस्चार्ज अर्जी दे. कोर्ट उस पर सकारण आदेश पारित करेगी. याची ने हाईकोर्ट में दोबारा याचिका दाखिल कर निचली अदालत द्वारा डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर देने के आदेश को चुनौती दी थी. कहा गया था कि याची सरकारी नौकरी में है और यदि वह गिरफ्तार कर लिया गया तो उसे अपूरणीय क्षति होगी. यह भी तर्क दिया गया था कि उस पर लगी सभी धाराएं सात वर्ष से कम के सजा की हैं.

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की पुलिस को निर्देश दिया है कि सात वर्ष की सजा से कम वाले अपराधों व छोटी घटनाओं में कार्रवाई करने से पूर्व व्यक्तिगत स्वतंत्रता व सामाजिक व्यवस्था के बीच में संतुलन बनाने की कोशिश करें.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के रूटीन तरीके नहीं अपनाने चाहिए. कोर्ट ने यह आदेश नोएडा में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस की अर्जी को आंशिक रूप से मंजूर करते हुए दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति डाॅ. केजे ठाकर ने आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया. कोर्ट ने कहा कि याची के साथ किसी भी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई न की जाय.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय

याची के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने कहा कि याची की नोएडा में वीवीआईपी ड्यूटी थी. उसने अपने ड्यूटी के स्थान पर सही ड्यूटी की. बाद में पता चला कि एक ही समय में उसकी दो जगह ड्यूटी लगा दी गई थी. याची पर आरोप लगाया गया कि दो जगह ड्यूटी लगाने को लेकर हेड कांसटेबिल (शिकायतकर्ता ) के साथ याची ने मारपीट की.

इस घटना को लेकर याची के खिलाफ थाना-सेक्टर 20 नोएडा में वर्ष 2018 में आईपीसी की धारा 332,323,504 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. अधिवक्ता का कहना था कि कि याची की इसमें कोई गलती नहीं थी. पुलिस ने याची के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

इसे पूर्व में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया कि याची कोर्ट में उचित समय पर डिस्चार्ज अर्जी दे. कोर्ट उस पर सकारण आदेश पारित करेगी. याची ने हाईकोर्ट में दोबारा याचिका दाखिल कर निचली अदालत द्वारा डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर देने के आदेश को चुनौती दी थी. कहा गया था कि याची सरकारी नौकरी में है और यदि वह गिरफ्तार कर लिया गया तो उसे अपूरणीय क्षति होगी. यह भी तर्क दिया गया था कि उस पर लगी सभी धाराएं सात वर्ष से कम के सजा की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.