प्रयागराज: विशाखापट्टनम के जंगल से गांजा लादकर आगरा जा रहे ट्रक को बारा पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के द्वारा हर्रो टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया. ट्रक में विशाखापट्टनम से पहले दूध पाउडर लादा गया और उसके बाद विशाखापट्टनम के जंगलों से 4 क्विंटल के आसपास गांजा भी लादा गया, जिसको ट्रक द्वारा आगरा ले जाया जा रहा था.
- मुखबिर की सूचना पर बारा पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने NH-30 पर बने हर्रो टोल प्लाजा के पास गांजा ले जा रही ट्रक को पकड़ लिया.
- पकड़े गए ट्रक को बारा थाने लाकर के लदे गांजे को बाहर निकाला गया.
- इसकी तौल पुलिस के द्वारा कराई जा रही है.
- ट्रक का चालक पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा.
- ट्रक के क्लीनर को पुलिस ने पकड़ लिया.
- पकड़ा गया गांजा की तौल करीब 4 क्विंटल बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: संतों ने लिया अखण्ड भारत के निर्माण का संकल्प