प्रयागराज: ऑपरेशन खुशी के तहत प्रयागराज पुलिस ने बिछड़े हुए बच्चों को अपनों से मिलाने का जिम्मा उठाया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल समेत दो महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है. ऑपरेशन खुशी का उद्देश्य है कि जो बच्चे किसी भी तरह से अपनों तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनको किसी न किसी तरह से उनके अपनों से मिलाया जाए.
बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाएगी प्रयागराज पुलिस
- जिले में ऑपरेशन खुशी अभियान 21 अगस्त से चलाया गया था.
- अभी तक इस अभियान के तहत पुलिस 11 खोए हुए बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाया जा चुका है.
- अभियान की बागडोर सीओ तृतीय अमित आनंद ने संभाल रखी है.
इसे भी पढ़ें - ...छलक आईं आंखें, जब 10 साल बाद बिछड़े बेटे से मिली मां
इस अभियान का उद्देश्य बिछड़े बच्चों को उनके मां-बाप के पास पहुंचाना है, जो किसी भी कारणवश अनाथालय में चले जाते हैं और अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हो जाते हैं. अब तक इस ऑपरेशन के तहत 11 बच्चों को उनके माता-पिता के पास पहुंचाया जा चुका है.
- अमित आनंद, सीओ तृतीय