प्रयागराज: जिले में शनिवार को आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर जगह-जगह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जहरीली शराब की बोतलें और विभाग के द्वारा जारी होने वाली क्यूआर कोड की जाली प्रतियां बरामद हुई हैं. वहीं अवैध शराब के धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंदावा के पास स्थित प्रयाग ढाबा के पीछे कॉलोनी में बने मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री सक्रिय है. सूचना पाकर जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी ने सराय इनायत थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नकली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मौके से तीन लोग फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- 2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा
छापेमारी के दौरान टीम ने मक्खन लाल जायसवाल के घर और निकट स्थित दुकान के तहखाने 18 गैलन में भरी 900 लीटर स्प्रिट, सात खाली गैलन, विभिन्न ब्रांड के 1500 रैपर, 314 सीसी तैयार छह हजार ढक्कन, एक बोतल और एक मोपेड बरामद किया है. छापेमारी में बरामद अवैध शराब सहित केमिकल और अन्य उपकरणों कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. टीम ने मौके से मक्खन लाल जायसवाल, समर बहादुर, लाल बहादुर और राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.