प्रयागराज: कीडगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों लुटेरे अपनी प्रेमिकाओं के महंगे शौक पूरे करने के लिए छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे और चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले में आए दिन छिनैती की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. रविवार को पुलिस को मुखबिर से कीडगंज थाना क्षेत्र में तीन लुटेरों के होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
इस वजह से करते थे लूट
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम विवेक सिंह और आयुष श्रीवास्तव बताया. दोनों काफी दिनों से इस तरह की घटनाओं में लिप्त हैं. दोनों चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और प्रयागराज में पढ़ाई करने के लिए आए थे. दोनों अपनी प्रेमिकाओं के महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए छिनैती करते हैं.
दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही पुलिस
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई है. यह दोनों काफी दिनों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल