प्रयागराज: जालसाजी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में जिले की यमुना पार पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है, जो बैंक से लोगों का एटीएम बदलकर जालसाजी करते थे.
यूपी के बाहर करते थे जालसाजी
पुलिस को इन शातिर जालसाजों के पास से 54 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, 11 सिम कार्ड सहित 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनके पास से बिना नंबर की एक कार से 480 सीसी देशी शराब बरामद हुई है. ये सभी प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन पर कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.