ETV Bharat / state

हत्या के मामले में वांछित 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ रूपापुर के हत्यारोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

हत्या मामले में पांच आरोपी.
हत्या मामले में पांच आरोपी.
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:31 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली के रूपापुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 24 मई की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजकुमार की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.

जानें पूरा मामला

जिले के रूपापुर गांव में दो पक्षों के बीच पुराना रंजिश चला आ रहा था. वहीं 24 मई को घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें राजकुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजकुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. मारपीट की घटना में उनके पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था. 26 मई को इलाज के दौरान घायल राजकुमार शर्मा की मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे की विवेचना गंभीर धाराओं में करते हुए फिर से मुकदमा बढ़ाया.

मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने टीमें गठित कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए थे. लगातार पुलिस टीम और एसओजी टीम दबिश दे रही थी, लेकिन उसके पहले ही आरोपी जगह बदल देते थे. फिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रूपापुर मोड़ के पास खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं.

मुखबिर की बताए हुए स्थान पर जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों का नाम- दिलीप शर्मा उर्फ चट्टान शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, राजेंद्र राय व उमाकांत शर्मा है.

पढ़ें- आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना रिपोर्ट दोबारा आयी पॉजिटिव

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली के रूपापुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 24 मई की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजकुमार की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.

जानें पूरा मामला

जिले के रूपापुर गांव में दो पक्षों के बीच पुराना रंजिश चला आ रहा था. वहीं 24 मई को घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें राजकुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजकुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. मारपीट की घटना में उनके पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था. 26 मई को इलाज के दौरान घायल राजकुमार शर्मा की मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे की विवेचना गंभीर धाराओं में करते हुए फिर से मुकदमा बढ़ाया.

मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने टीमें गठित कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए थे. लगातार पुलिस टीम और एसओजी टीम दबिश दे रही थी, लेकिन उसके पहले ही आरोपी जगह बदल देते थे. फिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रूपापुर मोड़ के पास खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं.

मुखबिर की बताए हुए स्थान पर जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों का नाम- दिलीप शर्मा उर्फ चट्टान शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, राजेंद्र राय व उमाकांत शर्मा है.

पढ़ें- आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना रिपोर्ट दोबारा आयी पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.