ETV Bharat / state

प्रयागराज: पत्नी और बेटे की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:11 PM IST

यूपी के प्रयागराज में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पत्नी और बेटे की हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

हत्यारोपी गिरफ्तार.
हत्यारोपी गिरफ्तार.

प्रयागराज: जिले में 17 सितंबर को एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी. पुलिस ने जिले के कोरांव थाना अंतर्गत बड़ोखरा गांव से हत्यारोपी पुष्पराज सिंह को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 10 बजे रत्योरा मोड़ से आरोपी को धर दबोचा.

दरअसल, बीते 17 सितंबर को पुष्पराज सिंह ने 35 वर्षीय पत्नी सुनीता सिंह व 7 वर्षीय पुत्र राज सिंह और 10 वर्षीय पुत्र रतन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इसमें राज सिंह की मौत मौके पर हो गई थी. वहीं पत्नी सुनीता सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी. 10 वर्षीय रतन सिंह का इलाज स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है.

घटना को अंजाम देने के बाद से ही हत्यारोपी पुष्पराज सिंह फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को जिले के कोरांव थाना अंतर्गत बड़ोखरा गांव से हत्यारोपी पुष्पराज सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल राहुल ओझा और कांस्टेबल लकी यादव शामिल हैं. आरोपी पर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

प्रयागराज: जिले में 17 सितंबर को एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी. पुलिस ने जिले के कोरांव थाना अंतर्गत बड़ोखरा गांव से हत्यारोपी पुष्पराज सिंह को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 10 बजे रत्योरा मोड़ से आरोपी को धर दबोचा.

दरअसल, बीते 17 सितंबर को पुष्पराज सिंह ने 35 वर्षीय पत्नी सुनीता सिंह व 7 वर्षीय पुत्र राज सिंह और 10 वर्षीय पुत्र रतन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इसमें राज सिंह की मौत मौके पर हो गई थी. वहीं पत्नी सुनीता सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी. 10 वर्षीय रतन सिंह का इलाज स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है.

घटना को अंजाम देने के बाद से ही हत्यारोपी पुष्पराज सिंह फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को जिले के कोरांव थाना अंतर्गत बड़ोखरा गांव से हत्यारोपी पुष्पराज सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल राहुल ओझा और कांस्टेबल लकी यादव शामिल हैं. आरोपी पर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.