प्रयागराज: जिले के सराइनयात थाने अंतर्गत स्थित बीकापुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्पथल पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर ही जबावी हमला करते हुए पथराव कर दिया. हमले में थाने के सिपाही ज्ञान प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 12 लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से चार महिलाएं है.
प्रयागराज में पुलिस पर हमला जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ारविवार की देर रात सराइनायत थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले दीपक यादव और उसके पट्टीदार भोला यादव से जमीन का विवाद लंबे समय चला आ रहा था. रविवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की गांव के आसपास के लोग इक्कट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पीवीआर के हेड कांस्टेबल संपत कुमार द्विवेदी, सिपाही ज्ञान प्रकाश समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया.
महिला सहित कई आरोपी गिरफ्तारहेड कांस्टेबल संपत द्विवेदी के तहरीर के आधार पर शिवानी,नीलम यादव, रिंकू, सुनीता यादव, पूनम, दीपक, संजय,भोला,निर्भय और सिरभय समेत दो अन्य के ऊपर मुख्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी निर्भय और उसका भाई सिरभय फरार हैं, बाकी के आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है.