ETV Bharat / state

पीएम मोदी 21 दिसंबर को आएंगे प्रयागराज, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. कार्यक्रम संगम परेड ग्राउंड पर होगा. इसमें दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. वहीं, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे.

पीएम मोदी दौरा
पीएम मोदी दौरा
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 12:39 PM IST

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रयागराज जाएंगे. कार्यक्रम संगम परेड ग्राउंड पर होगा. इसमें दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. प्रदेश भर से आने वाली महिलाओं को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे. पीएम लगभग 16 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने वाले स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. पीएम मोदी 200 से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे. इससे पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारी भी सारी व्यवस्था करने में जुट गए. शनिवार देर शाम तक अधिकारियों का तांता कार्यक्रम स्थल पर लगा रहा. मंडलायुक्त, जिला अधिकारी, एसएसपी समेत एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं. बैठने की व्यवस्था से लेकर मेन स्टेज बनकर तैयार हो गया है। यातायात व्यवस्था के साथ ही दूर दराज से आने वाली महिलाओं के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारी बिंदुवार समीक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. इसके बाद वे शाहजहांपुर आए थे. यहां उन्होंने 12 जिलों को जोड़ने वाले और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रयागराज जाएंगे. कार्यक्रम संगम परेड ग्राउंड पर होगा. इसमें दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. प्रदेश भर से आने वाली महिलाओं को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे. पीएम लगभग 16 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने वाले स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. पीएम मोदी 200 से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे. इससे पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारी भी सारी व्यवस्था करने में जुट गए. शनिवार देर शाम तक अधिकारियों का तांता कार्यक्रम स्थल पर लगा रहा. मंडलायुक्त, जिला अधिकारी, एसएसपी समेत एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं. बैठने की व्यवस्था से लेकर मेन स्टेज बनकर तैयार हो गया है। यातायात व्यवस्था के साथ ही दूर दराज से आने वाली महिलाओं के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारी बिंदुवार समीक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. इसके बाद वे शाहजहांपुर आए थे. यहां उन्होंने 12 जिलों को जोड़ने वाले और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.