ETV Bharat / state

पीएम मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का सबसे बड़ा हितैषी बताया. साथ ही लव जेहाद को बड़ी साजिश बताया.

दर्शन करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
दर्शन करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

प्रयागराजः जिले में शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का अब तक का सबसे बड़ा हितैषी बताया है. उन्होंने कहा की आज तक पीएम मोदी के बराबर किसानों का कोई दूसरा हितैषी नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने लव जेहाद को लेकर बनाए गए यूपी और एमपी के कानून की भी सराहना की. शिवराज सिंह अपने ससुर का अस्थि कलश विसर्जन करने पहुंचे थे.

तीनों कृषि कानून किसानों के हित में

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक किसानों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के जितना किसानों का दूसरा कोई हितैषी आज तक इस देश में नहीं हुआ है. वहीं, लव जेहाद के मामले पर बोलते हुए कहाकि देश में प्रेम की आड़ में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की साजिश की जाती है. उन्होंने कहाकि लव जेहाद में फंसकर कई लड़कियों की दुर्दशा देखी है जिनकी जिंदगी बदतर हो जाती है. इसी तरह से लालच और गलत नीयत से किए जाने वाले शादियों को रोकने के लिए ही भाजपा सरकारें सख्त कानून ला रही हैं. लव जेहाद का शिकार होकर बेटियों की जिंदगी बर्बाद न हो इसके लिए यूपी-एमपी में इसको रोकने के लिए कड़े कानून लाए गए हैं. संगम तट पर लेटे हुनमान मंदिर में दर्शन पूजा और बजरंग बली की आरती उतारी .हनुमान मंदिर में दर्शन करने से पहले सीएम शिवराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने बाघम्बरी मठ भी गए थे.

अस्थि विसर्जन करने पहुंचे थे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ससुर का अस्थि कलश विसर्जन करने प्रयागराज पहुंचे थे. परिवार के साथ संगम पहुंचे सीएम अस्थि कलश विसर्जन के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए. एमपी के सीएम के कार्यक्रम के दौरान संगम से लेकर हनुमान मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

प्रयागराजः जिले में शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का अब तक का सबसे बड़ा हितैषी बताया है. उन्होंने कहा की आज तक पीएम मोदी के बराबर किसानों का कोई दूसरा हितैषी नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने लव जेहाद को लेकर बनाए गए यूपी और एमपी के कानून की भी सराहना की. शिवराज सिंह अपने ससुर का अस्थि कलश विसर्जन करने पहुंचे थे.

तीनों कृषि कानून किसानों के हित में

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक किसानों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के जितना किसानों का दूसरा कोई हितैषी आज तक इस देश में नहीं हुआ है. वहीं, लव जेहाद के मामले पर बोलते हुए कहाकि देश में प्रेम की आड़ में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की साजिश की जाती है. उन्होंने कहाकि लव जेहाद में फंसकर कई लड़कियों की दुर्दशा देखी है जिनकी जिंदगी बदतर हो जाती है. इसी तरह से लालच और गलत नीयत से किए जाने वाले शादियों को रोकने के लिए ही भाजपा सरकारें सख्त कानून ला रही हैं. लव जेहाद का शिकार होकर बेटियों की जिंदगी बर्बाद न हो इसके लिए यूपी-एमपी में इसको रोकने के लिए कड़े कानून लाए गए हैं. संगम तट पर लेटे हुनमान मंदिर में दर्शन पूजा और बजरंग बली की आरती उतारी .हनुमान मंदिर में दर्शन करने से पहले सीएम शिवराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने बाघम्बरी मठ भी गए थे.

अस्थि विसर्जन करने पहुंचे थे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ससुर का अस्थि कलश विसर्जन करने प्रयागराज पहुंचे थे. परिवार के साथ संगम पहुंचे सीएम अस्थि कलश विसर्जन के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए. एमपी के सीएम के कार्यक्रम के दौरान संगम से लेकर हनुमान मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.