प्रयागराज: फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने 'भूखे को अन्न और प्यासे को पानी' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत उनका परिवार लोगों को राशन वितरित कर रहा है. लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति राशन के लिए न भटके, इसलिए सुबह से लेकर शाम तक वितरण किया जा रहा है.
ऐसे ही जिलों में कई समाजसेवी और राजनीतिक पार्टियां आगे आकर लोगों में राशन वितरण कर रहे हैं. सरकार सभी लोगों तक नहीं पहुंच सकती ऐसे में ये लोग जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स और राशन बांट रहे हैं.
सांसद केसरी देवी पटेल का कहना है कि भारत एक आध्यात्मिक राष्ट्र है जहां पर त्याग, दान और राष्ट्रभक्ति का विशेष महत्त्व रहा है और रहेगा. उन्होंने समृद्ध लोगों से आग्रह किया कि वे भी आगे आएं और जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करें.