प्रयागराज: संगम नगरी के अटाला इलाके में हुई पत्थरबाजी हिंसा की घटना के पांचवें दिन इलाके में हालात भले ही सामान्य हो गए हैं. लेकिन अटाला इलाके में दुकानें बंद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन दुकानें और बाजार खुलवाने के आदेश दें. वहीं, डीएम ने अटाला इलाके में रहने वाले सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल के बाद से ही अटाला इलाके की सारी दुकानें और बाजार बंद है. घटना को हुए चार दिन बीत चुके हैं और इलाके में शांति है. इसके बावजूद पुलिस का कड़ा पहरा पूरे इलाके में है. भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से इलाके की सारी दुकानें बंद हैं. स्थानीय लोगों का कहना है शासन-प्रशासन बंद पड़ी दुकानें और बाजारों को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति दें ताकि उनका जनजीवन सामान्य हो सके. जबकि अतरसुइया गोल पार्क के पास कुछ दुकानें खुल गई है.
यह भी पढ़ें- यह है यूपी के टॉप इंस्टीट्यूशन, एक्सपर्ट्स से जानिए 12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए नए विकल्प
वहीं, डीएम सहित आलाधिकारियों ने बुधवार को अटाला इलाके का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की. डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप