प्रयागराज : अतीक अहमद के खुद की संपत्ति के साथ गुर्गों की संपत्ति और रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर है. एक-एक करके गुर्गों की जमीन व मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. इसी क्रम में करैली थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड स्थित पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी और कारोबार देखने वाले असाद के मकान पर आज पीडीए का बुल्डोजर चला. असाद पर लगभग दर्जनों मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. बिना नक्शा पास के मकान बनाने का भी आरोप पीडीए ने लगाया है. वहीं इस कार्रवाई में मकान गिराने के दौरान जेसीबी मकान के नीचे दब गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बाहुबली अतीक अहमद के रिश्तेदार और कारोबार को देखने वाले असाद का करैली इलाके के 60 फिट रोड पर आलीशान मकान था, जिसे पीडीए ने जमीदोज कर दिया. वहीं आबिद प्रधान तोता जैसे अपराधियों की आलीशान मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया था. प्रशासन का आरोप है कि अतीक के इन रिश्तेदारों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान बिल्डिंगों को बनाया है. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह कुख्यात अपराधी हैं, जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस वक्त असाद जमानत पर छूट कर जेल से बाहर है. यह मकान लगभग 300 वर्ग गज में बना था जिसकी कीमत करोड़ों में है.
कार्रवाई के दौरान जब यह विशाल मकान गिरा तो तोड़ू दस्ते में लगी जेसीबी, मकान के नीचे दब गई. ड्राइवर ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस इलाके में और भी अपराधियों के जमीन और मकान हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी. पीडीए अधिकारी आलोक पांडे का कहना है कि 400 वर्ग गज में बना यह मकान बाहुबल के दम पर बनाया गया था. इसका नक्शा भी पास नहीं था. इसकी कीमत करोड़ों में है.