प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफिया के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बाहुबली विधायक के अल्लापुर इलाके में स्थित विजय टावर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की.
माफिया के अवैध सम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. प्रयागराज में शुक्रवार को भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जमींदोज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक विजय मिश्रा ने अवैध तरीके से तीन मंजिला शॉपिंग कॉप्लेक्स का निर्माण कराया था. पूर्व में भी अवैध निर्माण को जमींदोज करने का आदेश जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें- एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एनआईए जांच की मांग
वहीं हाईकोर्ट में विजय मिश्रा की तरफ से एक अर्जी दाखिल कर खुद से अवैध निर्माण हटाने की बात कही गई थी. अधिकारी ने बताया कि दिए गए समय के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया. इसकी विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई. बता दें कि माफिया ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की गिनती पूर्वांचल के बड़े बाहुबलियों में होती है. विजय मिश्रा के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.