ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद के घर पर चला PDA का बुलडोजर - Ateeq Ahmed house destroyed

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के बाहर बनाई गई टीन शेड और बाउंड्रीवाल को पीडीए की टीम ने बुलडोजर चलवाकर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है.

ETV BHARAT
PDA का बुलडोजर
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:45 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रयागराज डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PDA) की टीम ने अतीक अहमद के परिवार द्वारा घर के बाहर बनाए गए टीन के बाउंड्रीवाल सहित घर के अंदरूनी हिस्से में लगाई गई टीन की छत को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. पीडीए अधिकारियों के मुताबिक अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, अतीक अहमद के वकील निसार अहमद का कहना कि बाबा जी जनता को लुभाने के लिए बिना वहज अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. जबकि वह जेल में है तो ऐसा में उनके पास कहां से अवैध पैसा आएगा. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के घर में जानवरों को बांधने के लिए ये टीन शेड लगाया गया था, जिसे तानाशाही करते हुए तोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अध्यापकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लेने पर रोक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

पीडीए ओएसडी आलोक पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अतीक अहमद के परिजनों ने अवैध रूप से 10 फीट ऊंची टीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. बात दें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त जेल में हैं. जबकि उनके दोनों बेटे उमर अतीक और अली अतीक फरार चल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रयागराज डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PDA) की टीम ने अतीक अहमद के परिवार द्वारा घर के बाहर बनाए गए टीन के बाउंड्रीवाल सहित घर के अंदरूनी हिस्से में लगाई गई टीन की छत को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. पीडीए अधिकारियों के मुताबिक अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, अतीक अहमद के वकील निसार अहमद का कहना कि बाबा जी जनता को लुभाने के लिए बिना वहज अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. जबकि वह जेल में है तो ऐसा में उनके पास कहां से अवैध पैसा आएगा. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के घर में जानवरों को बांधने के लिए ये टीन शेड लगाया गया था, जिसे तानाशाही करते हुए तोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अध्यापकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लेने पर रोक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

पीडीए ओएसडी आलोक पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अतीक अहमद के परिजनों ने अवैध रूप से 10 फीट ऊंची टीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. बात दें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त जेल में हैं. जबकि उनके दोनों बेटे उमर अतीक और अली अतीक फरार चल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.