प्रयागराज: तेज बहादुर सप्रू जिला चिकित्सालय (बेली हॉस्पिटल) के सभी पैरामेडिकल और नॉन पैरामेडिकल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उनका अनुबंध जो इस महीने खत्म हो रहा है, उसे बढ़ाया जाए. साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में समायोजन किया किया जाए. उनका कहना है कि जब तक हॉस्पिटल प्रशासन और राज्य सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे.
बेली अस्पताल के सभी मेडिकल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यस्तता चरमरा गई है. सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उत्तर प्रदेश हेल्थ स्ट्रेथिक परियोजना के तहत 2015 से काम कर रहे हैं. ये संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बुधवार और गुरूवार को दो-दो घंटे की हड़ताल पर हैं. वहीं इनका कहना है कि मांगें नहीं माने जाने पर ये लोग बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- एक शादी कर दूसरी महिला रखने वाले हिन्दू पुरुष भी होंगे दंडित: सीएम योगी
डाइटीशियन मनीषा वार्मा का कहना है कि हम सभी संविदा कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. अब तक हमें न तो सरकारी किया गया और न ही कोई सुविधा दी जा रही है. हम सरकार से यही मांग करते हैं कि हम सभी कर्मचारियों को संविदा ही रहने दें और हमारे रोजगार न छीने. पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी हैं अगर उनका रोजगार छिन जाएगा तो परिवार कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हम सभी का पूर्ण समायोजन एनएचएम में किया जाए.