प्रयागराज: त्रिवेणी संगम में पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया. प्रथम स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से आए 22 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. प्रथम स्नान पर्व के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई थी. संगम में श्रद्धालुओं ने भोर में ही आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी, जो देर शाम तक जारी रहा.
सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया विशेष ध्यान
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किया गए थे. जगह जगह पर कमांडो और आरएएफ पुलिस के जवानों को लगाया गया था जिससे मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना ना हो सके. स्वच्छता के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र में पांच हजार जन शौचालय के 22 सफाई कर्मियों को लगाया गया था, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए 300 स्वच्छताग्रही लगाए गए थे.
सभी सेक्टर के अधिकारी ने मेले पर रखी नजर
संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को भटकना न पड़े, इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड लगाए गए थे. स्नान के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह, मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी सेक्टर अधिकारी मेले में नजर बनाए हुए थे.