प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गंज फ्लाईओवर के नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक मिट्टी का टीला गिर गया. इसके गिरने से कई मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में घायल मजदूरों को राहगीरों और स्थानीय पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के मजदूर काम कर रहे थे. मजदूर के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रेलवे फ्लाईओवर के नीचे मजदूर बिना सुरक्षा मानकों के कई दिनों से समतलीकरण का काम कर रहे थे. सभी मजदूर दूसरे जिले के बताए जा रहे हैं.
घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गंज फ्लाईओवर के नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर मिट्टी का टीला गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. मजदूरों की माने तो नींव भरने का काम चल रहा था, तभी मिट्टी खिसक गई और ये हादसा हो गया.