प्रयागराज: जनपद के करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा गांव में जमातियों पर टिप्पणी करने को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची और स्थिति को संभाला. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांव का लोटन निषाद अपने कुछ साथियों के साथ पेपर में कोरोना से जुड़ी खबरें पढ़ रहा था. इसी दौरान उधर से गुजरे मोहम्मद सोना ने उनकी बातों का खंडन किया और विरोध करने लगा. इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और गोलियां भी चलाई, जिसके चपेट में आकर मौके पर ही लोटन की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान दुकान कैसे खुल गई, जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हुई. पुलिस ने आरोपी सोना को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के बाद उपजे तनाव को देखते हुए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.