प्रयागराज: जिले में चल रहा अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. शनिवार को सुबह क्राइम ब्रांच और मेजा थाने की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों हुए शादी समारोह में लूट का अंजाम देने वाले 5 अपराधियों में 3 को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया और दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूटा गया माल भी बरामद किया गया है. मौके से एक स्विफ्ट कार और मोपेड भी बरामद हुई है. पुलिस का दावा है कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
मुखबिर ने दी सूचना
मेजा थाना क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप क्राइम ब्रांच और मेजा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश मंडी ओवरब्रिज के नीचे किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड़ना चाहा तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पिंकू को गोली लग गई और वो वहीं गिर पड़ा. दो अन्य दिलीप और नीरज भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार, मोपेड और लाखों के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार यह जेवरात पिछले दिनों एक शादी समारोह से हुई लूट के हैं. फिलहाल पुलिस लूट की घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है. एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. यह बहुत बड़ी सफलता है और सिरसा व्यापारी हत्याकांड पर भी उन्होंने जल्द खुलासा करने की बात कही है. कहा, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है इसलिए देर हो रही है.