प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव का नामांकन शुरू कर दी गई है. छात्र परिषद चुनाव लड़ने वाले छात्र नामांकन कर रहे हैं, सुबह 9 बजे से विश्वविद्यालय में नामांकन शुरू कर दिया गया है और दोपहर 2 बजे तक चलेगा. नामांकन के साथ ही पूरे विश्वविद्यालय में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं चीफ प्रॉक्टर राम सेवन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक छात्र परिषद चुनाव में भाग लेने के लिए छह छात्रों ने नामांकन कर चुके हैं.
शुरू हुआ छात्र चुनाव
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव को लेकर चारों तरफ पूरे कैम्पस में बल्लियों की बेरीकेटिंग की गई है.
- आज सुबह 9 बजे से ही नामाकंन शुरू कर दिया गया है.
- परिसर के हर प्वाइंट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं.
- विश्विद्यालय में कानून व्यवस्था बनी रहे इसका पूरा ध्यान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगा नामांकन, छावनी में तब्दील हुआ कैंपस
चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे ने बताया कि मंगलवार को हुए विश्वविद्यालय में उपद्रव को ध्यान में देते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. अब तक नामांकन के लिए 6 छात्रों विश्वविद्यालय में प्रवेश किया है, जिसमें कुछ छात्र हैं और कुछ छात्राएं हैं. छात्र परिषद का चुनाव 21 और 22 को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा.