प्रयागराज: नोडल अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जनपद का निरीक्षण किया. इस दौरान कौड़िहार ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने कौड़िहार ब्लॉक स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में चल रहे कॉल सेन्टर का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने आशा बहनों को अपना पूरा सहयोग देने के लिए प्रेरित किया.
कोविड-19 के प्रति किया गया जागरूक
नोडल अधिकारी ने बरिभोज गांव में बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया. यहां पर नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल में रह रहे लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता का प्रसार करते हुए बचाव के सभी उपायों का पालन करने को जरूरी बताया.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: लॉकडाउन में पवित्र हुईं गंगा-यमुना, जानिए खास वजह
बंशी भवन कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुए भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही आम नागरिकों को जागरूक भी किया गया.