प्रयागराजः जिले के हंडिया थाना इलाके में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है. जबकि जिला प्रशासन अभीतक मौत की वजह शराब को नहीं मान रही थी. हालांकि आईजी के पी सिंह ने चार मौतों की वजह शराब को ही बताया है. जबकि पांच लोगों की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. दरअसल पांच लोगों का मौत के बाद परिजनों ने दाहसंस्कार कर दिया था. जहरीली शराब से मौत होने से इंकार करने वाला जिला प्रशासन अब बैकफुट पर आ गया है. उधर आईजी पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
SSP ने चौकी इंचार्ज और 3 सिपाहियों को किया निलंबित
वहीं इस पूरे मामले में घटना के चौथे दिन एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सैदाबाद के चौकी प्रभारी और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में शुरुआती जांच में चौकी स्तर पर लापरवाही बरतने की जानकारी मिली है. जिस वजह से चौकी प्रभारी और तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कर एक नामजद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी के मुताबिक कुल आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इलाके में अवैध शराब में लिप्त दूसरे कारोबारियों का भी पता लगाया जा रहा है. जो भी शख्स अवैध शराब कारोबार में लिप्त मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
3 गांवों के 9 लोगों की मौत
आपको बता दें कि प्रयागराज के हंडिया थाना इलाके के तीन गावों के 9 लोगों की मौत पिछले चार दिनों में हो चुकी है. जिसमें मरने वाले चार लोगों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के भीतर जहरीली शराब की मात्रा मिली. जिसकी वजह से पोस्टमार्टम के बाद उनका बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. वहीं अब जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार तक जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसर इन सभी मौतों की वजह बीमारी और दूसरे कारण बता रहे थे. अब जब मामले ने तूल पकड़ लिया, तो वे बैकफुट पर आ गये.
अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा
इलाके में 9 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एक दिन पहले तक जहां जिला प्रशासन शराब से एक भी मौत होने से इनकार कर रहा था. वहीं अब अफसर दबी जुबान से चार लोगों की मौत की वजह शराब को मान रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 7 लोगों को पुलिस पकड़कर थाने लायी है. उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है. आईजी के पी सिंह का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. शराब से हुई मौत मामले में जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं आईजी का ये भी कहना है कि कई लोगों की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. इसलिये अब उन लोगों की मौत की वजह का पता लगायी जा रही है.
डीएम-एसएसपी गांव जाकर जांच में जुटे
आईजी के पी सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम बीसी गोस्वामी और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी हंडिया जाकर मामले की पड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग के अफसर भी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि इस मामले में जिन लोगों की मौत के बाद परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. उन लोगों के परिजनों व ग्रामीणों से भी बात चीत कर मौत की वजह पता लगाएंगे. इसके साथ ही अफसर ये भी जानकारी जुटाएंगे कि इन इलाकों में कौन लोग अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.