प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद से अभी तक उमेश पाल हत्याकांड में ही पूछताछ चल रही थी लेकिन अब अतीक और उसके भाई अशरफ पर देश की खुफिया एजेंसियों की नजरें भी टेढ़ी हो गई है. शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में जहां यूपी एटीएस की टीम अतीक अशरफ से पूछताछ करने पहुंची थी, वहीं शनिवार को एनआईए की टीम के आने की भी संभावना है. एनआईए की टीम अतीक अहमद से पाकिस्तान से आने वाले विदेशी हथियारों की सप्लाई के बारे में पूछताछ करेगी. इसके साथ ही उसका आतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा से कैसे संपर्क हुआ इस बारे में भी पूछताछ करेगी.
12 अप्रैल को जब प्रयागराज पुलिस की टीम ने साबरमती जेल में जाकर अतीक अहमद और 13 अप्रैल को बरेली जेल में पूछताछ की थी तो उन दोनों ने कई चौकाने वाली जानकारियां दी थी. अतीक ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसके पास पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे गए विदेशी हथियार आते थे. पंजाब प्रांत में पाकिस्तान सरहद के पास के गांवों में ड्रोन से हथियार गिराए जाते थे जो हैंडलर के जरिये अतीक के पास पहुचते थे. अतीक अशरफ पाकिस्तान से आए इन विदेशी असलहों व कारतूस को प्रयागराज के साथ ही कौशांबी फतेहपुर और उन्नाव जिले में अपने ठिकानों पर छिपाते थे.
इसके साथ ही माफिया बंधुओ ने यह भी बताया था कि उन्हें वहां ले जाया जाए तो वो असलहे बरामद भी करवा सकते हैं. इसके साथ ही इन दोनों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से भी रिश्ते होने की बात भी बताई.अतीक और अशरफ द्वारा दिये गए इस बयान की जानकारी गुरुवार को जनपद न्यायालय में दी गयी रिमांड अर्जी से सार्वजनिक हो गई. इसके बाद पुलिस, एसटीएफ के अलावा एटीएस की टीम भी पूछताछ करने गई थी. अब एनआईए की टीम अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर पूछताछ करने आ सकती है.
अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ का पाकिस्तान और आतंकी कनेक्शन की जांच करने के लिए एटीएस की टीम गुरुवार से प्रयागराज में डेरा डाल चुकी है. गुरुवार की शाम को एटीएस की इस टीम ने धूमनगंज थाने में जाकर माफिया बंधुओं से पूछताछ की थी.इस दौरान एटीएस ने अतीक और अशरफ से अलग-अलग पूछताछ की. इसके बाद दोनों को आमने सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए थे. एटीएस ने उनके पास पाकिस्तान से आने वाले विदेशी असलहे और कारतूसों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही यह भी पूछा की उनका आईएसआई से कैसे संपर्क हुआ. इसके साथ ही आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से अतीक व अशरफ का संपर्क कैसे हुआ. आईएसआई और लश्कर ए तैयबा से सपंर्क करने की उन्हें जरूरत क्यों पड़ी. इन संगठनों ने उनसे संपर्क किसके जरिये से किया. ये कुछ ऐसे सवाल थे जो एटीएस की टीम ने माफिया बंधुओ से किए थे.