ETV Bharat / state

नंदी ने स्वामी प्रसाद को बताया भस्मासुर, बोले- सपा मुखिया के इशारे पर कर रहे अमर्यादित टिप्पणी - नंद गोपाल गुप्ता नंदी

देवी लक्ष्मी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की विवादित टिप्पणी से मचा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रयागराज में भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने स्वामी प्रसाद भस्मासुर बताया.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 6:50 PM IST

प्रयागराज में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी पहुंचे.

प्रयागराज : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को भस्मासुर बताया है. कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने जहां-जहां हाथ रखा, वह भस्म हो गया. अब वे सपा को समाप्त करने में जुट गए हैं. इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.

स्वामी प्रसाद भस्मासुर, अखिलेश के कहने पर हो रही विवादित बयानबाजी

प्रयागराज में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को भस्मासुर करार दिया. अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. कहा कि स्वामी प्रसाद सपा मुखिया के इशारे पर काम कर रहे हैं. उनके कहने पर ही हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद के बयानों का सपा मुखिया न खंडन करते हैं और न ही उसकी निंदा करते हैं. जो साबित करता है कि उनके इशारे पर ही सब कुछ होता है. साथ ही कहाकि स्वामी प्रसाद का हाथ जिसके ऊपर होगा, वह भस्म हो जाएगा. इस वक्त वे सपा को समाप्त करने में जुट गए हैं. नंदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद से ऐसे बयान जानबूझकर दिलवाए जा रहे हैं, जिससे अखिलेश मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण के जरिये फायदा पा सकें.

जल जंगल और जमीन के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया

पीएम मोदी के निर्देश पर बुधवार को पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता बिरसा मुंडा की जयंती मना रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है. कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया था. दूसरे राजनीतिक दलों ने कभी उनके त्याग, बलिदान और योगदान को याद नहीं किया. देश की आजादी में उनका महान योगदान रहा है. आज बीजेपी बिरसा मुंडा की जयंती मनाकर पूरे देश और समाज को समरसता का संदेश दे रही है. कहा है कि भाजपा सरकार सबसे पीछे बैठे हुए लोगों के विकास के लिए काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बोले- सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका

यह भी पढ़ें : गोपाल गुप्ता नंदी बोले- अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के दिमाग की हालत नहीं ठीक, मनोचिकित्सक से लें सलाह

प्रयागराज में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी पहुंचे.

प्रयागराज : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को भस्मासुर बताया है. कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने जहां-जहां हाथ रखा, वह भस्म हो गया. अब वे सपा को समाप्त करने में जुट गए हैं. इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.

स्वामी प्रसाद भस्मासुर, अखिलेश के कहने पर हो रही विवादित बयानबाजी

प्रयागराज में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को भस्मासुर करार दिया. अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. कहा कि स्वामी प्रसाद सपा मुखिया के इशारे पर काम कर रहे हैं. उनके कहने पर ही हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद के बयानों का सपा मुखिया न खंडन करते हैं और न ही उसकी निंदा करते हैं. जो साबित करता है कि उनके इशारे पर ही सब कुछ होता है. साथ ही कहाकि स्वामी प्रसाद का हाथ जिसके ऊपर होगा, वह भस्म हो जाएगा. इस वक्त वे सपा को समाप्त करने में जुट गए हैं. नंदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद से ऐसे बयान जानबूझकर दिलवाए जा रहे हैं, जिससे अखिलेश मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण के जरिये फायदा पा सकें.

जल जंगल और जमीन के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया

पीएम मोदी के निर्देश पर बुधवार को पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता बिरसा मुंडा की जयंती मना रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है. कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया था. दूसरे राजनीतिक दलों ने कभी उनके त्याग, बलिदान और योगदान को याद नहीं किया. देश की आजादी में उनका महान योगदान रहा है. आज बीजेपी बिरसा मुंडा की जयंती मनाकर पूरे देश और समाज को समरसता का संदेश दे रही है. कहा है कि भाजपा सरकार सबसे पीछे बैठे हुए लोगों के विकास के लिए काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बोले- सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका

यह भी पढ़ें : गोपाल गुप्ता नंदी बोले- अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के दिमाग की हालत नहीं ठीक, मनोचिकित्सक से लें सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.