प्रयागराज: जिले की नैनी सेंट्रल जेल का फांसी घर सजा देने के लिए तैयार कर लिया गया है. नैनी सेंट्रल जेल में अमरोहा की शबनम का प्रेमी सलीम बंद है. सलीम की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लग दी है. हालांकि, सलीम की दया याचिका अभी राष्ट्रपति के यहां विचाराधीन है. जब तक राष्ट्रपति के यहां से उसकी दया याचिका पर फैसला नहीं होता, तब तक सलीम के फांसी नहीं दी जाएगी. फिलहाल सलीम को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.
नैनी सेंट्रल जेल का फांसी घर तैयार, यहीं बंद है शबनम का सलीम - bawankedi murder case
प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल का फांसी घर सजा देने के लिए तैयार हो गया है. जेल प्रशासन ने पिछले दिनों जेल के फांसी घर की पूरी तरह से मरम्मत करा ली है. नैनी सेंट्रल जेल में अमरोहा की शबनम का प्रेमी सलीम बंद है. सलीम को फांसी दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट से मुहर लग चुकी है.
नैनी सेंट्रल जेल
प्रयागराज: जिले की नैनी सेंट्रल जेल का फांसी घर सजा देने के लिए तैयार कर लिया गया है. नैनी सेंट्रल जेल में अमरोहा की शबनम का प्रेमी सलीम बंद है. सलीम की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लग दी है. हालांकि, सलीम की दया याचिका अभी राष्ट्रपति के यहां विचाराधीन है. जब तक राष्ट्रपति के यहां से उसकी दया याचिका पर फैसला नहीं होता, तब तक सलीम के फांसी नहीं दी जाएगी. फिलहाल सलीम को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.