ETV Bharat / state

प्रयागराज में महिला की हत्या, 11 दिनों में 11 हत्याएं

प्रयागराज में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के 24 घंटे बीत नहीं पाए कि एक महिला की हत्या का मामला फिर सामने आ गया. जिले में 11 दिनों में 11 लोगों की हत्याएं हो गईं.

प्रयागराज नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला 11 दिनों में 11 लोगों की हत्या
प्रयागराज नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला 11 दिनों में 11 लोगों की हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:47 PM IST

प्रयागराजः प्रयागराज में रविवार को पांच लोगों की सामूहिक हत्या के 24 घंटे बीत नहीं पाए थे कि एक और महिला की हत्या हो गई. इस तरह 11 दिनों में 11 लोगों की हत्याएं हो चुकीं हैं. शहरवासी दहशत में हैं और पुलिस अभी तक एक भी खुलासा नहीं कर सकी है. पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी देवी प्रसाद मिश्रा बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहा था. पत्नी श्यामकली दो बेटियों के साथ अलग सो रही थी. सुबह जब बेटियों की नींद खुली तो देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी हुई है. यह देखकर बेटियों ने चीखना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर फोरेंसिंक टीम भी जांच को पहुंची थी. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

प्रयागराजः प्रयागराज में रविवार को पांच लोगों की सामूहिक हत्या के 24 घंटे बीत नहीं पाए थे कि एक और महिला की हत्या हो गई. इस तरह 11 दिनों में 11 लोगों की हत्याएं हो चुकीं हैं. शहरवासी दहशत में हैं और पुलिस अभी तक एक भी खुलासा नहीं कर सकी है. पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी देवी प्रसाद मिश्रा बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहा था. पत्नी श्यामकली दो बेटियों के साथ अलग सो रही थी. सुबह जब बेटियों की नींद खुली तो देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी हुई है. यह देखकर बेटियों ने चीखना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर फोरेंसिंक टीम भी जांच को पहुंची थी. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.