प्रयागराज: जिले के मुठीगंज थाना क्षेत्र स्थित बलवाघाट चौराहे के पास एक पल्सर सवार अपने निजी कार्य से कहीं जा रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आ रही नगर निगम कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का हाथ बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. जानकारी के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं दुर्घटना में घायल खून से लथपथ पड़े युवक को लोगों ने उठाकर निजी हॉस्पिटल पहुंचाया.
घायल युवक की बाएं हाथ की उंगलियां पूरी तरीके से डैमेज हो गई हैं. बलवाघाट चौराहे के स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम की कूड़े उठाने वाली गाड़ियां तेज रफ्तार से चलने के कारण आए दिन लोगों को घायल करती रहती हैं.
वहीं इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुठीगंज इंस्पेक्टर ने बताया बृहस्पतिवार को शाम लगभग 5 से 6 बजे के आसपास यह घटना हुई है. पुलिस घायल युवक के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है. उन्होंने बताया कि लिखित तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.