ETV Bharat / state

प्रयागराज में फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचीं 3 बुर्कानशीं, फिरोजाबाद में भी 8 गिरफ्तार - Voting in firozabad

नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज और फिरोजाबाद में फर्जी वोट डालने पहुंचे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें 7 महिलाएं शामिल हैं.

नगर निकाय चुनाव 2023
नगर निकाय चुनाव 2023
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:22 AM IST

Updated : May 4, 2023, 1:22 PM IST

फर्जी वोटर को लेकर जानकारी देते आशीष तिवारी

प्रयागराज/ फिरोजाबादः प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण मतदान हुआ. इस दौरान प्रयागराज और फिरोजाबाद में फर्जी वोटर पकड़े गए. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड लेकर बुर्के में वोट डालने पहुंची 3 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, फिरोजाबाद में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. इन सभी को पकड़कर पुलिस ने थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रयागराज में बुर्का पहनकर पहुंची वोट डालनेः करेली थाना क्षेत्र में बुर्का पहनकर मतदान करने पहुंची. तीनों महिलाओं को मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शक के आधार पर चेक किया. इसके बाद उनके वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया गया. इसमें आधार कार्ड फर्जी पाया गया. इसके बाद तीनों बुर्कानशीं महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. करेली थाने के पास लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में मतदान केंद्र बनाया गया है.

डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने उन्हें यह आधार कार्ड दिया था. जिस महिला ने यह फर्जी आधार बुर्कानशीं महिलाओं को दिया था. उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है. उनके पकड़े जाने पर यह पता चलेगा कि उसने किस-किस को इस तरह के फर्जी आधार कार्ड दिए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद में पकड़े गए आठ फर्जी वोटरः वहीं, फिरोजाबाद में नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. इन सभी को पुलिस ने थाने भेज दिया गया. आधार कार्ड संदिग्ध होने पर उनके क्यूआर कोड चेक किए गए. इसमें इनके फर्जी होने का खुलासा हुआ. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा बूथ संख्या 158 पर ईवीएम खराव होने से एक घंटे तक मतदान रुका रहा. इसको लेकर लोगों ने हंगामा भी किया. इस बीच आगरा के आईजी दीपक कुमार ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया.

उन्नाव में पकड़े गए 4 फर्झी वोटरः इसके अलावा उन्नाव में भी 4 फर्जी वोटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्नाव के नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 5 में एक वृद्ध को फर्जी वोट डालते हुए एजेंटों ने पकड़ा. वहीं, गंज मुरादाबाद नगर पंचायत में 3 नाबालिक लड़कों को फर्जी वोट डालते हुए लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उन्नाव के 19 नगर निकायों में गुरुवार को पहले चरण में मतदान किया गया.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी बोले- मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी, चंदौली में 2 घंटे मतदान बाधित

फर्जी वोटर को लेकर जानकारी देते आशीष तिवारी

प्रयागराज/ फिरोजाबादः प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण मतदान हुआ. इस दौरान प्रयागराज और फिरोजाबाद में फर्जी वोटर पकड़े गए. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड लेकर बुर्के में वोट डालने पहुंची 3 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, फिरोजाबाद में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. इन सभी को पकड़कर पुलिस ने थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रयागराज में बुर्का पहनकर पहुंची वोट डालनेः करेली थाना क्षेत्र में बुर्का पहनकर मतदान करने पहुंची. तीनों महिलाओं को मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शक के आधार पर चेक किया. इसके बाद उनके वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया गया. इसमें आधार कार्ड फर्जी पाया गया. इसके बाद तीनों बुर्कानशीं महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. करेली थाने के पास लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में मतदान केंद्र बनाया गया है.

डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने उन्हें यह आधार कार्ड दिया था. जिस महिला ने यह फर्जी आधार बुर्कानशीं महिलाओं को दिया था. उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है. उनके पकड़े जाने पर यह पता चलेगा कि उसने किस-किस को इस तरह के फर्जी आधार कार्ड दिए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद में पकड़े गए आठ फर्जी वोटरः वहीं, फिरोजाबाद में नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. इन सभी को पुलिस ने थाने भेज दिया गया. आधार कार्ड संदिग्ध होने पर उनके क्यूआर कोड चेक किए गए. इसमें इनके फर्जी होने का खुलासा हुआ. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा बूथ संख्या 158 पर ईवीएम खराव होने से एक घंटे तक मतदान रुका रहा. इसको लेकर लोगों ने हंगामा भी किया. इस बीच आगरा के आईजी दीपक कुमार ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया.

उन्नाव में पकड़े गए 4 फर्झी वोटरः इसके अलावा उन्नाव में भी 4 फर्जी वोटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्नाव के नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 5 में एक वृद्ध को फर्जी वोट डालते हुए एजेंटों ने पकड़ा. वहीं, गंज मुरादाबाद नगर पंचायत में 3 नाबालिक लड़कों को फर्जी वोट डालते हुए लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उन्नाव के 19 नगर निकायों में गुरुवार को पहले चरण में मतदान किया गया.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी बोले- मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी, चंदौली में 2 घंटे मतदान बाधित

Last Updated : May 4, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.