प्रयागराज: संगमनगरी में स्मार्ट सिटी के अंर्तगत अब नगर निगम 200 ओपन जिम बनाएगा. शहर के 30 पार्कों में पहले से ही ओपन जिम बनाया गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए जिम की संख्या बढ़ाई गई है. अभी तक लोगों को अपने क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाना पड़ता था, जिसमें खास तौर पर महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बता दें कि यह जिम बिल्कुल निशुल्क रहेगा.
ओपन जिम खुलने से हुआ लाभ
प्रयागराज में अभी तक पूरे जिले में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 30 ओपन जिम बनाए गए थे. इसमें लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए सारी मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं. इसका लोगों को काफी लाभ मिला था. इस निशुल्क ओपन जिम की संख्या कम होने के कारण लोग दूसरे इलाके के पार्कों में जाते थे. लोगों का कहना है कि इस ओपन जिम के खुलने से उनको लाभ जरूर हुआ है, लेकिन उनको अपने इलाके से दूसरे इलाके में जाना पड़ता है, जबकि उनके इलाके में पार्क है. अब नगर निगम इस कमी को दूर करने जा रहा है.
बढ़ाए जाएंगे ओपन जिम
शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 200 पार्कों को चिन्हित किया गया है. अब तक तीनों विधानसभा शहर उत्तरी शहर, पश्चिमी और दक्षिणी में 20 पार्कों में ओपन जिम बनाया गया था. जिन क्षेत्रों में सीमा विस्तार हुआ है, वहां पर भी इन पार्कों को लिया गया है. एडीए अवंतिका कॉलोनी के पार्क, झूंसी और झलवा के पार्क भी शामिल हैं. महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया का नाम दिया है तो लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए इन इन पार्कों में ओपन जिम को बढ़ाया जा रहा है. लगभग 50 पार्कों में जमीनी स्तर पर काम हो चुका है. 153 पार्कों को पहली किश्त में चिन्हित किया गया है. मशीनें आ जाने के बाद इन पार्कों पर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पार्क में लोग निशुल्क ओपन जिम का इस्तेमाल कर सकेंगे. महापौर ने कहा कि पहले जैसे पार्कों में गलत गतिविधियां होती थीं, अब उस पर भी लगाम लगने जा रहा है.