ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के साले की बढ़ सकती है कस्टडी रिमांड, ईडी ने की तैयारी - मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा (Mukhtar Ansari brother-in-law Sharjeel Raza) उर्फ आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी मंगलवार को कोर्ट में शरजील रजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी.

Etv Bharat
मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:46 PM IST

प्रयागराज: ईडी मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा की कस्टडी रिमांड को बढ़ाने की तैयारी में है. उसकी कस्टडी रिमांड की अवधि समाप्त हो उससे पहले ईडी के अधिकारी मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में अर्जी देकर कस्टडी रिमांड बढ़ाने अपील कर सकते हैं. कस्टडी रिमांड बढ़ाने के पीछे ईडी के अफसर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शरजील की भूमिका और उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के रिमांड को बढ़ाने की मांग करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शरजील रजा और उसके भांजे विधायक अब्बास अंसारी से पूछताछ करके साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. बता दें कि विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी में अवैध रूप से करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी ईडी के पास है. उसी को साबित करने के लिए ईडी को शरजील से पूछताछ और सबूत की जानकारी लेनी है. जिसके लिए ईडी मुख्तार के साले शरजील की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दे सकती है.

ईडी काफी दिनों से मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच कर रही है. इसी कड़ी में ईडी ने सबसे पहले मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को गिरफ्तार किया है और उसे कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. अब्बास से जानकारी जुटाने के बाद ही ईडी ने उसके मामा शरजील रजा को गाजीपुर जेल से छूटते ही गिरफ्तार किया और प्रयागराज लेकर आई.

मुख्तार के परिवार के अन्य लोगों पर भी कस सकता है ईडी का शिकंजा

ईडी जिस तरह से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और साले से पूछताछ कर रही है, उससे यह आशंका बढ़ गई है कि अब ईडी का शिकंजा मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी पर भी कस सकता है. इससे पहले भी ईडी अफजाल अंसारी को दफ्तर बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. लेकिन विधायक भतीजे अब्बास अंसारी से जिस तरह से ईडी कई दिनों से पूछताछ कर लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, उससे अफजाल अंसारी के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी ईडी का शिकंजा कसने की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ED की कस्टडी रिमांड पर

प्रयागराज: ईडी मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा की कस्टडी रिमांड को बढ़ाने की तैयारी में है. उसकी कस्टडी रिमांड की अवधि समाप्त हो उससे पहले ईडी के अधिकारी मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में अर्जी देकर कस्टडी रिमांड बढ़ाने अपील कर सकते हैं. कस्टडी रिमांड बढ़ाने के पीछे ईडी के अफसर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शरजील की भूमिका और उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के रिमांड को बढ़ाने की मांग करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शरजील रजा और उसके भांजे विधायक अब्बास अंसारी से पूछताछ करके साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. बता दें कि विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी में अवैध रूप से करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी ईडी के पास है. उसी को साबित करने के लिए ईडी को शरजील से पूछताछ और सबूत की जानकारी लेनी है. जिसके लिए ईडी मुख्तार के साले शरजील की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दे सकती है.

ईडी काफी दिनों से मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच कर रही है. इसी कड़ी में ईडी ने सबसे पहले मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को गिरफ्तार किया है और उसे कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. अब्बास से जानकारी जुटाने के बाद ही ईडी ने उसके मामा शरजील रजा को गाजीपुर जेल से छूटते ही गिरफ्तार किया और प्रयागराज लेकर आई.

मुख्तार के परिवार के अन्य लोगों पर भी कस सकता है ईडी का शिकंजा

ईडी जिस तरह से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और साले से पूछताछ कर रही है, उससे यह आशंका बढ़ गई है कि अब ईडी का शिकंजा मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी पर भी कस सकता है. इससे पहले भी ईडी अफजाल अंसारी को दफ्तर बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. लेकिन विधायक भतीजे अब्बास अंसारी से जिस तरह से ईडी कई दिनों से पूछताछ कर लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, उससे अफजाल अंसारी के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी ईडी का शिकंजा कसने की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ED की कस्टडी रिमांड पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.