प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग के एक और सदस्य के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. अतीक गिरोह से जुड़े मोहम्मद असलम के दो मंजिला मकान को सोमवार को पीडीए की टीम गिराने पहुंची थी, लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही रोकनी पड़ी.
माफिया घोषित अतीक अहमद के साथ ही उसके गिरोह से जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. अतीक के गिरोह के सदस्यों की अवैध संपत्तियों को कुर्क और ध्वस्त किया जा रहा है. पीडीए की टीम सोमवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया इलाके में कसारी-मसारी मोहल्ले में बने मकान को ध्वस्त करने पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी मोहम्मद असलम उर्फ मंत्री ने बिना नक्शा पास करवाये मकान का निर्माण करवाया था, लेकिन उसने मकान बनाने के नाम पर बैंक से लोन लिया था. असलम ने मकान के ध्वस्तीकरण न करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी. याचिका के अनुसार, मकान निर्माण के लिए बैंक लोन लेने समेत कई दूसरे आधार बताए गए हैं. इसी वजह से जब पीडीए की टीम मकान गिराने पहुंची तो टीम को मकान के ध्वस्तीकरण कार्य को रोकना पड़ा.
हालांकि पीडीए की तीन जेसीबी मशीनों ने आधे घंटे से भी कम समय की कार्रवाई में शातिर अपराधी मंत्री के घर के सामने का पूरा हिस्सा ढहा दिया था. घर की छत और कमरों को तोड़ने के दौरान अफसरों के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी गई, लेकिन तब तक पीडीए के दस्ते ने मकान के एक बड़े हिस्से को गिरा दिया था.
अतीक के घर के पास ही बनाया था मकान
अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद असलम उर्फ मंत्री ने अतीक अहमद के घर के पास ही 250 वर्ग गज जमीन पर अपना दो मंजिला मकान बनवा रखा था. प्रयागराज विकास के अफसरों के मुताबिक, शातिर बदमाश ने मकान निर्माण के दौरान सरकारी नियमों की अनदेखी की थी. साथ ही मकान निर्माण के मानकों को भी पूरा नहीं किया था.