प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कड़ी मेहनत के दम पर एक ऐसी यूनिक साइकिल बनाई, जिसे ड्रिंक करके चलाया नहीं जा सकता है. साथ ही इस साइकिल की मदद से प्रदूषण और ड्रिंक-ड्राइव एक्सीडेंट को भी कंट्रोल किया जा सकेगा. साइकिल की सबसे खास बात यह कि पैडल चलाने से बैटरी चार्ज होती है.
पर्यावरण प्रदूषण को करेगा कंट्रोल
एमएनआईटी के छात्र सौरभ सिंह ने बताया कि इस साइकिल को पूरी तरह हाईटेक रूप से बनाया गया है. इसमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. साइकिल पैंडल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बैटरी से चार्ज होकर भी चल सकती है. साइकिल पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. इस साइकिल का प्रयोग करने से प्रदूषण नियंत्रित किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: ग्रेड-पे की मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन
ड्रिंक और ड्राइव एक्सीडेंट को करेगा कन्ट्रोल
इस साइकिल में सबसे खास बात यह है कि अगर कोई भी ड्रिंक किया व्यक्ति साइकिल पर सवार होता है तो सेंसर के माध्यम से पूरी तरह से लॉक हो जाएगा. ड्रिंक करके इस साइकिल को कोई भी नहीं चला सकता. साइकिल में एल्कोहल सेंसर लगाया गया है, जो एल्कोहल की महक से अलर्ट होकर साइकिल की पैंडल और दोनों चक्के लॉक कर देता है.
वाई-फाई से पता कर सकते हैं लोकेशन
छात्र सौरभ ने बताया कि इस साइकिल को बनाने के लिए हमारी कुल 13 स्टूडेंट्स की टीम ने कड़ी मेहनत की है. साइकिल को तैयार करने में कुल 5 महीने लगे हैं. एक और खास बात है कि अगर साइकिल चोरी हो जाती है तो वाईफाई नेटवर्क के जरिए लोकेशन पता कर सकेंगे और साइकिल को फिर से प्राप्त कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न के 24 से अधिक मामले सुने