प्रयागराज: जिले के नैनी थाना क्षेत्र में पुराने यमुना पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक को दिनदहाड़े बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक को उठा लिया और वहां से सुनसान इलाके में ले जाकर युवक से फिरौती मांगी. फिरौती ना मिलने पर लूटपाट कर युवक को छोड़ दिया गया.
पहले मांगी फिरौती, फिर की लूटपाट-
नैनी थाना क्षेत्र के पुराने यमुना पुल के पास दिनदहाड़े विजय कुमार नामक युवक का अपहरण कर लिया गया. इतना ही नहीं फिरौती की रकम ना मिलने पर युवक को मारपीट कर उससे पांच लाख के गहने छीन लिए और युवक को छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी जब नैनी पुलिस को मिली तो क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई. मुखबिर से सूचना मिली कि यह लोग चाका एक हॉस्पिटल के पास खड़े हैं और एक युवक को जबरन मारपीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 7 गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर लुटेरे-
पुलिस ने देर न करते हुए क्राइम ब्रांच के साथ घेराबंदी करके पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पांच अभियुक्त भागने में सफल रहे. यह पांच अभियुक्त लुकमान ताजिम जीतू शाह आलम और शमशेर शातिर अपराधी हैं. उन्होंने कई और घटनाओं को अंजाम भी दिया है.