ETV Bharat / state

मस्जिद में घुसकर इमाम पर तानी पिस्तौल, बिल्डर पर आरोप - प्रयागराज में इमाम पर तानी पिस्टल

प्रयागराज के अबू बकर मस्जिद के इमाम पर एक व्यक्ति ने पिस्टल तान दी. इससे हड़कंप मच गया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

प्रयागराज में इमाम पर तानी पिस्टल
प्रयागराज में इमाम पर तानी पिस्टल
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:32 PM IST

प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र स्थित अबू बकर मस्जिद के इमाम के ऊपर सोमवार दोपहर कार से आए एक व्यक्ति ने पिस्टल तान दी और जान से मारने की कोशिश की. घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है. घटना मस्जिद से जुड़ी जमीन को लेकर घटित होनी बताई जा रही है.

इमाम ने बताया कि सोमवार की दोपहर वो जोहर की नमाज पढ़ाकर अपने ऑफिस में बैठे थे. तभी कार सवार एक व्यक्ति उनके कार्यालय में दाखिल हुआ और गालियां देते हुए उनके ऊपर पिस्टल तान दी. आरोप है कि आरोपी ने इमाम को जान से मारने की धमकी और फायरिंग भी. हालांकि, इमाम की जान तो बच गई, लेकिन आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वहीं मौके पर भीड़ बढ़ता देख वो मौके से भाग निकला. इमाम के मुताबिक, आरोपी सुबह से ही फोन पर धमकी दे रहा था. हालांकि, संबंधित सीसीटीवी फुटेज में मस्जिद में मौजूद कुछ लोगों से आरोपी की हाथापाई भी होती दिखाई दे रही है. वो किसी तरह भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों को भीड़ जमा हो गई.

प्रयागराज में इमाम पर तानी पिस्टल

इमाम फकरुल हसन कासमी ने बताया कि पिछले पांच साल से मस्जिद में वो नमाज पढ़ा रहे हैं. उनका किसी से विवाद नहीं है. हालांकि, मस्जिद से जुड़ी जमीन को कोई बेचना चाह रहा है. जमीन वक्फ की है. लिहाजा, इसका विरोध किया था. मस्जिद का कोई भी भाग बिक्री के लिए नहीं है. इसी संबंध में देख लेने की धमकियां मिल रहीं थी. आज राशिद फरीदी नाम के एक शख्स ने उन्हें जान से मारने के उद्देश्य में मस्जिद में विजिट किया था. हालांकि, घटना के बाद करेली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है

मस्जिद के पेश इमाम फकरुल हसन कासमी ने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. मामला मस्जिद का होने की वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझाया कि उचित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र स्थित अबू बकर मस्जिद के इमाम के ऊपर सोमवार दोपहर कार से आए एक व्यक्ति ने पिस्टल तान दी और जान से मारने की कोशिश की. घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है. घटना मस्जिद से जुड़ी जमीन को लेकर घटित होनी बताई जा रही है.

इमाम ने बताया कि सोमवार की दोपहर वो जोहर की नमाज पढ़ाकर अपने ऑफिस में बैठे थे. तभी कार सवार एक व्यक्ति उनके कार्यालय में दाखिल हुआ और गालियां देते हुए उनके ऊपर पिस्टल तान दी. आरोप है कि आरोपी ने इमाम को जान से मारने की धमकी और फायरिंग भी. हालांकि, इमाम की जान तो बच गई, लेकिन आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वहीं मौके पर भीड़ बढ़ता देख वो मौके से भाग निकला. इमाम के मुताबिक, आरोपी सुबह से ही फोन पर धमकी दे रहा था. हालांकि, संबंधित सीसीटीवी फुटेज में मस्जिद में मौजूद कुछ लोगों से आरोपी की हाथापाई भी होती दिखाई दे रही है. वो किसी तरह भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों को भीड़ जमा हो गई.

प्रयागराज में इमाम पर तानी पिस्टल

इमाम फकरुल हसन कासमी ने बताया कि पिछले पांच साल से मस्जिद में वो नमाज पढ़ा रहे हैं. उनका किसी से विवाद नहीं है. हालांकि, मस्जिद से जुड़ी जमीन को कोई बेचना चाह रहा है. जमीन वक्फ की है. लिहाजा, इसका विरोध किया था. मस्जिद का कोई भी भाग बिक्री के लिए नहीं है. इसी संबंध में देख लेने की धमकियां मिल रहीं थी. आज राशिद फरीदी नाम के एक शख्स ने उन्हें जान से मारने के उद्देश्य में मस्जिद में विजिट किया था. हालांकि, घटना के बाद करेली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है

मस्जिद के पेश इमाम फकरुल हसन कासमी ने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. मामला मस्जिद का होने की वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझाया कि उचित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.