वापी/प्रयागराज: यूपी पुलिस ने उस हत्यारे को दबोच लिया, जिसने वापी से एक युवती का अपहरण कर लिया था और वापी में उसकी हत्या कर दी थी. पूरी घटना के प्रारंभिक विवरण में यह बात सामने आई कि प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर वापी लाया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी.
वापी टाउन पुलिस ने लड़की के शव को कीचड़ से जब्त किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से वापी सूबा में खलबली मच गई. हत्यारे ने 27 सितंबर को लड़की का अपहरण किया था. इसके बाद उसने लड़की को 30 सितंबर को वापी में बालिथा के पास एक खाली जगह पर ले गया, जहां उसने गला घोंटकर लड़की को मार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस यूपी भाग आया.