ETV Bharat / state

दीपावली पर मंत्रीजी ने अनाथ और गरीब बच्चों को मॉल में ऐसे कराई शॉपिंग...

दीपावली के मौके पर प्रयागराज में यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गरीब और अनाथ बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल पहुंचे. यहां उन्होंने इन बच्चों को जमकर शॉपिंग कराई. शॉपिंग कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 7:59 PM IST

दीपावली पर मंत्रीजी ने अनाथ और गरीब बच्चों को मॉल में ऐसे कराई शॉपिंग.
दीपावली पर मंत्रीजी ने अनाथ और गरीब बच्चों को मॉल में ऐसे कराई शॉपिंग.

प्रयागराजः दीपावली के मौके पर प्रयागराज में यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी गरीब और अनाथ बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल पहुंचे. यहां उन्होंने इन बच्चों को जमकर शॉपिंग कराई. शॉपिंग करके बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मंत्रीजी का साथ पाकर वह खुशी से चहक उठे.

प्रयागराज दक्षिणी से विधायक उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी बीते कई वर्षों से दीपावली के मौके पर गरीब बच्चों को शॉपिंग करवाते आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दीपावली के मौके पर 60 बस्तियों के 350 से अधिक बच्चों को मंत्रीजी और उनकी पत्नी सिविल लाइंस स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग माल ले गईं. यहां इन बच्चों ने कपड़ों के साथ ही अन्य चीजों की जमकर शॉपिंग की. मंत्रीजी ने इसका पूरा बिल चुकाया.

दीपावली पर  यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गरीब बच्चों को शॉपिंग कराई.
दीपावली पर यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गरीब बच्चों को शॉपिंग कराई.

इससे पहले मंत्रीजी ने एक बस्ती में कार भेजकर बच्चों को मॉल में बुलवाया. यहां उन्हें कपड़ों, जूते-चप्पलों के साथ खिलौने की जमकर खरीदारी कराई. गरीब महिलाओं को तोहफे में साडियां या मिठाई दीं. इसके अलावा गरीब बच्चों को मिठाई और आतिशबाजी भी दी गई.


कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि दिवाली खुशियों और मिठास का त्योहार है. बच्चों के साथ इस तरह से दिवाली मनाना बेहद सुखद अहसास रहा. उन्होंने कहा कि अपने देश, प्रदेश के साथ ही अपने जनपद व क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत करने, गरीब परिवारों में खुशियां बिखेरने के लिए लोकल फाॅर वोकल को अपनाना बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में गरीब और अनाथ बच्चों के साथ खरीदारी की.

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर कानपुर में फूटा 'जीका वायरस' का बम, 30 नए संक्रमित मिले...पढ़िए पूरी खबर

प्रयागराजः दीपावली के मौके पर प्रयागराज में यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी गरीब और अनाथ बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल पहुंचे. यहां उन्होंने इन बच्चों को जमकर शॉपिंग कराई. शॉपिंग करके बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मंत्रीजी का साथ पाकर वह खुशी से चहक उठे.

प्रयागराज दक्षिणी से विधायक उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी बीते कई वर्षों से दीपावली के मौके पर गरीब बच्चों को शॉपिंग करवाते आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दीपावली के मौके पर 60 बस्तियों के 350 से अधिक बच्चों को मंत्रीजी और उनकी पत्नी सिविल लाइंस स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग माल ले गईं. यहां इन बच्चों ने कपड़ों के साथ ही अन्य चीजों की जमकर शॉपिंग की. मंत्रीजी ने इसका पूरा बिल चुकाया.

दीपावली पर  यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गरीब बच्चों को शॉपिंग कराई.
दीपावली पर यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गरीब बच्चों को शॉपिंग कराई.

इससे पहले मंत्रीजी ने एक बस्ती में कार भेजकर बच्चों को मॉल में बुलवाया. यहां उन्हें कपड़ों, जूते-चप्पलों के साथ खिलौने की जमकर खरीदारी कराई. गरीब महिलाओं को तोहफे में साडियां या मिठाई दीं. इसके अलावा गरीब बच्चों को मिठाई और आतिशबाजी भी दी गई.


कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि दिवाली खुशियों और मिठास का त्योहार है. बच्चों के साथ इस तरह से दिवाली मनाना बेहद सुखद अहसास रहा. उन्होंने कहा कि अपने देश, प्रदेश के साथ ही अपने जनपद व क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत करने, गरीब परिवारों में खुशियां बिखेरने के लिए लोकल फाॅर वोकल को अपनाना बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में गरीब और अनाथ बच्चों के साथ खरीदारी की.

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर कानपुर में फूटा 'जीका वायरस' का बम, 30 नए संक्रमित मिले...पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.