प्रयागराज: जिले में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार. डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में वितरण, समेकित शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा, निर्माण कार्य, आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए.
सभी विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए सुसज्जित
मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनुसार अब तक उपलब्ध कराई गई सुविधा एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने विद्यालयों में बचे हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द कार्य कराए जाने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय एवं विद्युत संयोजन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाए. सभी विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर सुसज्जित किए जाए.
ई-पाठशाला से बच्चों को लगातार किया जाए शिक्षित
विद्यालयों में संचालित ई-पाठशाला, दीक्षा एप, रीड एलाॅग एप के माध्यम से बच्चों को लगातार शिक्षित किए जाने का कार्य किया जाए. उन्होंने इसके साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क यूनीफार्म, निशुल्क स्वेटर, जूता-मोजा, निशुल्क बैग वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चे के पास उपरोक्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए.
इस दौरान सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक, रमेश कुमार तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक, संतोष कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे.