प्रयागराजः चुनावी मौसम में जनता के बीच पैठ बनाने के लिए जनप्रतिनिधि तरह-तरह के जतन करने लगे हैं. कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चाय की दुकान पर पकौड़ी बनायी थी. उन्हीं की तरह अब कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक दुकान पर कचौड़ी छानते हुए नजर आए.
बीते दिनों शहर पश्चिमी में सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह चाय की दुकान पर पकौड़ी तलते देखे गए थे. वहीं, शनिवार को शहर दक्षिणी इलाके में प्रचार के दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चंद्रलोक चौराहे पर मशहूर कचौड़ी की दुकान पर जाकर गर्मागरम कचौड़ियां बनाईं.
ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
कचौड़ी तलने के दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से पुराने संघर्ष के दिन याद आ गए. वह बोले एक समय कचौड़ी-समोसा बनाने का भी काम कर चुके हैं लेकिन जनता के प्यार की वजह से आज वो कैबिनेट मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. उन्हें कचौड़ी बनाते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप