ETV Bharat / state

माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का बड़ा बयान - प्रयागराज खबर

प्रयागराज पहुंचे शहर दक्षिणी से विधायक और सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने माफियाओं पर बड़ा बयान दिया है. नंदी ने कहा है कि इस साल प्रदेश में बचे हुए माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सरकार और सख्त कार्रवाई करेगी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी
मंत्री नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 2:39 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी पहुंचे शहर दक्षिणी से विधायक और सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने माफियाओं पर बड़ा बयान दिया है. नंदी ने कहा है कि इस साल प्रदेश में बचे हुए माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सरकार और सख्त कार्रवाई करेगी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी.

'2022 से पहले उत्तर प्रदेश में अपराध न के बराबर होगा'

मंत्री नंदी ने कहा कि ऑपरेशन नेस्तनाबूद का लक्ष्य उन अपराधियों और माफियाओं पर लागू है, जिन्होंने गलत तरीके से लोगों की जमीनें हड़पी हैं या फिर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया है. मंत्री नंदी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह संकल्प भी दिलाया कि इस साल स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस साल यह संकल्प लिया है कि स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश को और साफ-सुथरा किया जाएगा.

'2021 में माफियाओं पर होगी और सख्त करवाई'

न्यू ईयर रेसोलुशन में लिया स्वच्छता का लक्ष्य

2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने कार्यकर्ताओं को एक सौगात देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस साल जनवरी के महीने में वह प्रयागराज से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिए लखनऊ ले जाएंगे. क्योंकि जब मुख्यमंत्री यहां आते हैं तो कई लोग मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाते हैं. 2022 चुनाव से पहले उनको नई उर्जा प्रदान देने के लिए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कार्यकर्ताओं को जल्दी यह सौगात देने जा रहे हैं.

प्रयागराज : संगम नगरी पहुंचे शहर दक्षिणी से विधायक और सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने माफियाओं पर बड़ा बयान दिया है. नंदी ने कहा है कि इस साल प्रदेश में बचे हुए माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सरकार और सख्त कार्रवाई करेगी.

मंत्री नंद गोपाल नंदी.

'2022 से पहले उत्तर प्रदेश में अपराध न के बराबर होगा'

मंत्री नंदी ने कहा कि ऑपरेशन नेस्तनाबूद का लक्ष्य उन अपराधियों और माफियाओं पर लागू है, जिन्होंने गलत तरीके से लोगों की जमीनें हड़पी हैं या फिर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया है. मंत्री नंदी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह संकल्प भी दिलाया कि इस साल स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस साल यह संकल्प लिया है कि स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश को और साफ-सुथरा किया जाएगा.

'2021 में माफियाओं पर होगी और सख्त करवाई'

न्यू ईयर रेसोलुशन में लिया स्वच्छता का लक्ष्य

2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने कार्यकर्ताओं को एक सौगात देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस साल जनवरी के महीने में वह प्रयागराज से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिए लखनऊ ले जाएंगे. क्योंकि जब मुख्यमंत्री यहां आते हैं तो कई लोग मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाते हैं. 2022 चुनाव से पहले उनको नई उर्जा प्रदान देने के लिए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कार्यकर्ताओं को जल्दी यह सौगात देने जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 2, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.